Advertisment

पाकिस्तानी सेना के दबाव में 80% हिस्से में जियो टीवी का प्रसारण किया गया बंद

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि ऐसा लगता है कि यह पाकिस्तानी मिलिट्री के आदेश पर हुआ है क्योंकि पाकिस्तानी मिलिट्री इसी तर्ज़ पर नागरिक संस्थाओं को भी झुकने पर मजबूर कर देती है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
पाकिस्तानी सेना के दबाव में 80% हिस्से में जियो टीवी का प्रसारण किया गया बंद

जियो टीवी

Advertisment

पाकिस्तान का सबसे बड़ा और बहुचर्चित टीवी नेटवर्क जियो का कहना है कि देश के ज़्यादातर हिस्से में उनके चैनल का प्रसारण बंद कर दिया गया है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि ऐसा लगता है कि यह पाकिस्तानी मिलिट्री के आदेश पर हुआ है क्योंकि पाकिस्तानी मिलिट्री इसी तर्ज़ पर नागरिक संस्थाओं को भी झुकने पर मजबूर कर देती है।

वहीं पाकिस्तान के गृह मंत्री एहसान इकबाल का कहना है कि पाकिस्तान सरकार की तरफ से इस तरह के कोई आदेश नहीं दिया गया है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि आख़िरकार जियो टीवी को ज़्यादातर इलाक़े में ब्लैक आउट क्यों किया गया है।

जियो टीवी ने इस बारे में ट्वीट करते हुए अपने दर्शकों से अपील की है, 'यदि किसी दर्शक/पाठक को उसके इलाक़े में जियो न्यूज़ की सुविधा नहीं मिल रही है या फिर उसका चैनल नंबर बदल दिया गया है तो वो 021-32271133 नंबर पर शिकायत दर्ज़ कर सकते हैं।'

जियो नेटवर्क के मुख्य कार्यकारी मीर इब्राहिम रहमान ने कहा, 'देश के 80 फीसदी हिस्से में हमारे चैनल का प्रसारण बंद कर दिया गया है।'

पाकिस्तान सैन्य प्रशासित और छावनी क्षेत्रों में मार्च के पहले सप्ताह से ही जियो टीवी का प्रसारण बंद है।

हालांकि पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी का कहना है कि किसी भी केबल ऑपरेटर से जियो के प्रसारण को बंद करने को नहीं कहा गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी सेना जियो टीवी के उस ख़बर से नाराज़ है जिसमें यह दिखाया गया था कि इस्लामाबाद से आतंकियों को वित्तिय सहायता दी जा रही है।

और पढ़ें- पाकिस्तानी अदालत ने सरकार से कहा, हाफिज सईद का उत्पीड़न न करें

Source : News Nation Bureau

pakistan blackout military Ahsan Iqbal New York Times country Geo Institutions Daily Jang The News fingers
Advertisment
Advertisment