मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के साथ सार्वजनिक रैली में शामिल होने वाले राजदूत वालिद अबु अली को इस्लामाबाद में फिर से नियुक्त किए जाने की खबर का फिलीस्तीन ने खंडन कर दिया है।
फिलीस्तीन के विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, 'हम इस खबर का खंडन करते हैं। पाकिस्तान में तैनात हमारे राजदूत अभी फिलीस्तीन में ही हैं। इस मामले में हमारी स्थिति साफ है, जिसे हम हफ्ता भर पहले बयान में साफ कर चुके हैं।'
वहीं नई दिल्ली में तैनात फिलीस्तीन के दूतावास ने कहा, 'हमें नहीं पता कि यह जानकारी कहां से आ रही है। जहां तक हमारी जानकारी है वह फिलीस्तीन में ही हैं।'
गौरतलब है कि पाकिस्तानी मीडिया में वालिद अबु अली को फिर से इस्लामाबाद में नियुक्त किए जाने की खबर आई थी, जिन्हें भारत के विरोध के बाद फिलीस्तीन ने वापस बुला लिया था।
फिलीस्तीन के राजदूत 29 दिसंबर को रावलपिंडी के कार्यक्रम में हाफिज सईद के साथ दिखे थे।
रावलपिंडी के लियाकत बाग में जमात-उद-दावा की एक रैली में फिलीस्तीन के राजदूत वलीद अबु अली भी नजर आए, जिसके बाद इस पूरे मामले में राजनयिक विवाद का रूप ले लिया।
इस वाकये को लेकर भारत ने फिलीस्तीन के समक्ष कड़ा विरोध जताया था, जिसके बाद उन्हें वापस बुला लिया गया था।
और पढ़ें: फिलीस्तीन विवाद के बहाने मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के समर्थन में उतरा पाकिस्तान
HIGHLIGHTS
- वालिद अबु अली की पाक में फिर से नियुक्ति का फिलीस्तीन ने किया खंडन
- फिलीस्तीन के राजदूत 29 दिसंबर को रावलपिंडी के कार्यक्रम में हाफिज सईद के साथ दिखे थे
Source : News Nation Bureau