Advertisment

पनामागेट मामला: सुप्रीम कोर्ट ने पाकिस्तानी पीएम को चेताया, फर्जी हुए दस्तावेज तो बेटों को होगी जेल

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर धन शोधन की जांच में पनामा पैनल को जाली दस्तावेज सौंपे गये, तो उनकी संतानों को सात साल जेल की सजा का सामना करना पड़ सकता है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
पनामागेट मामला: सुप्रीम कोर्ट ने पाकिस्तानी पीएम को चेताया, फर्जी हुए दस्तावेज तो बेटों को होगी जेल

पाकिस्तान के पीएम नवाज़ शरीफ़ (फाइल फोटो)

Advertisment

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को पनामागेट मामले में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उनके द्वारा दी जा रही जानकारी ग़लत निकली तो फिर जेल की सज़ा दी जाएगी।

बता दें कि नवाज शरीफ के परिवार के खिलाफ पनामागेट मामले में सुनवाई चल रही है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर धन शोधन की जांच में पनामा पैनल को जाली दस्तावेज सौंपे गये, तो उनकी संतानों को सात साल जेल की सजा का सामना करना पड़ सकता है।

शरीफ और उनके परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए अदालत की ओर सौंपे गए कार्य पर संयुक्त जांच टीम (जेआईटी) ने 10 जुलाई को रिपोर्ट सौंपी थी। इसके बाद शीर्ष न्यायालय ने सोमवार को सुनवाई की शुरूआत के बाद पनामागेट मामले की लगातार चौथे दिन सुनवाई की।

न्यायाधीशों के तीन सदस्यीय पैनल ने चेताया, 'अदालत में जाली दस्तावेज जमा करने की सजा सात साल की जेल है।' जेआईटी ने अन्य चीजों के साथ ही कहा कि शरीफ (67) की संतान की ओर से जमा दस्तावेज के साथ छेड़छाड़ की गयी थी।

पनामागेट मामले में पीएम नवाज शरीफ ने जेआईटी की रिपोर्ट को किया खारिज

प्रधानमंत्री की बेटी मरियम नवाज की ओर से सौंपा गया और 2006 में तामील किया गया ट्रस्ट का कागजात वाणिज्यिक रूप से 2007 तक उपलब्ध नहीं था। इसे कैलिबरी फोंट में लिखा गया था और लंदन में एक कार्यालय से इसका शनिवार के दिन नोटरी हुआ । आधिकारिक तौर पर इस दिन छुट्टी होती है। इन्हीं वजह से कागजात की सत्यता को लेकर सवाल उठे ।

इसी तरह, दुबई सरकार ने खुलासा किया कि प्रधानमंत्री के बेटे हुसैन नवाज की ओर से मुहैया कराया गया गल्फ स्टील मिल्स का दस्तावेज फर्जी है क्योंकि इन दस्तावेजों का कोई रिकार्ड नहीं था ।

न्यायमूर्ति एजाज अफजल की अध्यक्षता वाले जांच पैनल में न्यायमूर्ति शेख अजमत सईद और न्यायमूर्ति इजाजुल अहसन भी हैं।

उन्होंने शरीफ की संतानों के वकील सलमान अकरम रजा को मीडिया में कुछ दस्तावेज लीक होने और कल टॉक शो में उस पर चर्चा को लेकर भी चेताया।

पनामागेट : पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट में नवाज शरीफ पर लगे आरोपों पर सुनवाई, हो सकता है बड़ा फैसला

Source : News Nation Bureau

Supreme Court pakistan jail Nawaj Sharif Panamagate
Advertisment
Advertisment