Advertisment

EU से बाहर होने के बिल्कुल पास ब्रिटेन, सांसदों ने ब्रेक्जिट करार पर थेरेसा मे के प्रस्ताव को तीसरी बार किया खारिज

ब्रेक्जिट पर थेरेसा मे के प्रस्ताव के पक्ष में संसद में 286 और विपक्ष में 344 मत पड़े. ब्रेक्जिट पर करार के मसौदे को सांसदों ने तीसरी बार खारिज किया है

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
EU से बाहर होने के बिल्कुल पास ब्रिटेन, सांसदों ने ब्रेक्जिट करार पर थेरेसा मे के प्रस्ताव को तीसरी बार किया खारिज

फाइल फोटो

Advertisment

ब्रिटेन को यूरोपीय संघ (EU) से अलग करने के करार पर प्रधानमंत्री थेरेसा मे (Theresa May) के एक और प्रस्ताव को ब्रिटिश सांसदों ने शुक्रवार को खारिज कर दिया. यह तीसरी बार है जब थेरेसा मे के प्रस्ताव के खिलाफ सांसदों ने वोट दिया है और इसकी वजह से यूरोपीय संघ से अलग होने की प्रक्रिया, ब्रेक्जिट (Brexit) को लेकर असमंजस की स्थिति और बढ़ गई है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रेक्जिट पर थेरेसा मे के इस करार मसौदे के पक्ष में संसद में 286 और विपक्ष में 344 मत पड़े. बता दें कि शुक्रवार को ही ब्रिटेन का यूरोपीय यूनियन से अलग होना प्रस्तावित था और शुक्रवार को ही एक और मसौदे के खारिज होने से इस पूरी प्रक्रिया को लेकर असमंजस और बढ़ गया।

यह भी पढ़ें: ब्रेक्जिट पर अभी भी गतिरोध कायम, किसी भी विकल्प को नहीं मिला बहुमत

थेरेसा मे ने कहा कि इस मतदान के 'गंभीर असर' होंगे और 'कानून' का कहना है कि 12 अप्रैल को युनाइटेड किंगडम (UK) को अलग होना होगा. यह तीसरी बार है, जब ब्रेक्जिट पर करार के मसौदे को सांसदों ने खारिज कर दिया है. 'गार्जियन' की रिपोर्ट के मुताबिक UK, यूरोपीय संघ से अलग होने के लिए और समय की मांग कर सकता है. सांसद अन्य विकल्पों पर सोमवार को विचार करेंगे.

थेरेसा मे ने कहा कि यह बेहद खेद का विषय है कि सदन यूरोपीय संघ से व्यवस्थित तरीके से अलग होने का एक बार फिर समर्थन नहीं कर सका. इस फैसले के गंभीर नतीजे होंगे. जो तय है, नियम के मुताबिक 14 दिनों के अंदर यानि 12 अप्रैल तक UK को अलग होना है. विपक्षी लेबर पार्टी ने मे के इस्तीफे की और चुनाव कराने की मांग की है.

Source : IANS

EU Europe UK Brexit theresa may
Advertisment
Advertisment
Advertisment