पाकिस्तान में उठी आजादी की मांग, राजधानी इस्लामाबाद में पश्तूनों ने किया प्रदर्शन

पश्तून लोगों ने पाकिस्तान में समुदाय के प्रति मानवाधिकारों के उल्लंघन पर प्रकाश डालते हुए देश से अलग होने की मांग की।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
पाकिस्तान में उठी आजादी की मांग, राजधानी इस्लामाबाद में पश्तूनों ने किया प्रदर्शन

पाकिस्तान में उठी आजादी की मांग

Advertisment

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में प्रेस क्लब के बाहर हजारों पश्तून लोगों ने इकट्ठा होकर अपनी आजादी की मांग में आवाज बुलंद की। पश्तून समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान में उनके खिलाफ होने वाले मानवाधिकारों के उल्लंघन को मुद्दा बनाते हुए देश से अलग होने की मांग की।

हजारों की संख्या में पश्तूनी नागरिकों ने 13 जनवरी को कराची में हुए एक फर्जी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए पश्तून नाकीब महसूद के लिए लंबी पैदल यात्रा निकाली। इस विरोध यात्रा में करीब 10 हजार से ज्यादा पश्तून युवा शामित हुए थे।

पुलिस ने नाकीब के खिलाफ लश्कर-ए-झांगवी और आईएसआईएस जैसे आतंकवादी समूहों के साथ संबंध होने के आरोप भी लगाए हैं।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान पर अमेरिका ने साफ की विदेश नीति, कहा- आतंकवाद का समर्थन करने वाले दोस्त नहीं

पुलिस के इस दावे के खिलाफ नाकीब के परिवारवालों ने प्रदर्शन किया जिसके बाद सिंध प्रात की सरकार ने मुठभेड़ की सत्यता पता लगाने के लिए एक जांच कमेटी बनाई है। जांच के बाद आयोग ने इस मुठभेड़ को फर्जी करार देते हुए नाकीब महसूद को निर्दोष करार दिया।

इस घटना के सामने आने के बाद वजीरीस्तान के पश्तून युवाओं ने 26 जनवरी को देश में मानवाधिकारों उल्लंघन की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ खैबर पख्तूनख्वा से लंबी यात्रा शुरू की।

प्रदर्शनकारियों ने जोरदार ढंग से पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पाकिस्तानी सेना पश्तूनों को खत्म करने के लिए काम कर रही है।

प्रदर्शनकारियों ने संयुक्त राष्ट्र और अमेरिकी नेतृत्व वाले अंतर्राष्ट्रीय समुदायों से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद, मानव अधिकारों का उल्लंघन और फाटा में चल रहे पश्तून नरसंहार के बारे में तुरंत संज्ञान लेने की मांग की।

यह भी पढ़ें : अंकित सक्सेना के घरवालों से मिले बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, कहा- हत्या को नहीं देना चाहिए सांप्रदायिक रंग

Source : News Nation Bureau

Islamabad Pashtuns anti-Pakistan protest
Advertisment
Advertisment
Advertisment