देश में गर्मी अपने चरम पर है. यहां पर 40 डिग्री सेल्सियस का तापमान ज्यादा गर्मी का प्रतिक होता है. कभी ये तापमान इससे भी ज्यादा चला जाता है. तब मौसम विभाग हीटवेव का अलर्ट जारी करता है. इसे अधिक गर्मी में रखा जाता है. वहीं दुनिया के कई देश ऐसे हैं, जहां 25 डिग्री से अधिक तापमान हो जाए तो वहां भीषण गर्मी मानी जाती है. हाल ही में यूके के मौसम विभाग की घोषणा चर्चा का विषय है. यहां जून के अंत तक तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने पर हीटवेव का अलर्ट जारी किया जाता है. इस चेतावनी के बाद देश में लोग सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ा रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां पर तो कई लोग 26 डिग्री सेल्सियस एसी का ही तापमान रखते हैं.
अगले दो दिन हीटवेव रहने का अनुमान
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अगले दो दिन हीटवेव रहने का अनुमान है. एक्स पर शेयर एक पोस्ट में लिखा था, यूके में 48 घंटे 26 डिग्री सेल्सियस की हीटवेव रहने वाली है. इसमें इंग्लैंड के पांच शहर सबसे गर्म होने वाले हैं. यह पोस्ट वायरल हो चुकी है. इस पर हमारे देश के कई लोगों ने कमेंट किया है.
26 डिग्री बहुत ही सामान्य सी बात
एक यूजर ने लिखा कि मुंबई तो हमारे लिए 29 डिग्री ठंडा रहता है. दूसरे यूजर का कहना था कि भारत में 26 डिग्री बहुत ही सामान्य सी बात है. एक भारतीय का कहना था कि उनके लिए एसी फिलहाल यूके की हीटवेव लेवल पर ही सेट होता है! एक अन्य ने कहा कि उत्तर भारत में तो सभी लोग मजाक उड़ा रहे हैं. एक यूजर कहा कि ये लोग हमारे देश में आकर हमारे मौसम में किस तरह से राज राज कर पाए थे?
ट्रॉपिकल देशों के 26 डिग्री सेल्सियस
वहीं एक अन्य यूजर ने जानकारी दी कि “उत्तरी देशों का 26 डिग्री सेल्सियस ट्रॉपिकल देशों के 26 डिग्री सेल्सियस से बहुत ही डिफरेंट है.” एक यूजर ने लोगों का ध्यान ह्यूमिडिटी यानी नमी पर लाने की कोशिश की. उसने कहा कि आपको ये समझना होगा कि नमी भी कोई चीज होती है, जो 26 डिग्री को भी असहनीय बनाने में सक्षम है…”
Source : News Nation Bureau