Chinese rocket falls back to Earth: चाइनीज माल की कोई गारंटी नहीं! चीन से सामने आई इन तस्वीरें ने फिर इस बात को साबित कर दिया है. चीन का रॉकेट लॉन्चिंग के बाद आसमान में फट गया. इसके बाद ध्वस्त हुआ वो रॉकेट रिहायशी इलाके के पास गिर गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गई. वो जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते हुए दिखते हैं. इस घटना का चौंकाने वाली वीडियो सामने आया.
चीन और फ्रांस मिलकर 22 संयुक्त रूप से प्रक्षेपित उपग्रह को अंतरिक्ष में भेज रहे थे. लेकिन लॉन्च होने के थोड़ी देर बाद ही रॉकेट ब्लास्ट हो गया और उसका एक हिस्सा रिहायशी इलाके में आकर गिरा, जिससे लोगों में भगदड़ मच गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि रॉकेट आबादी वाले इलाके के पास तेजी से गिरता दिख रहा है. यकीन मानिए आपने ऐसा वीडियो पहले नहीं देखा होगा.
यहां देखें- आसमान से गिरते चीनी रॉकेट का वीडियो
रॉकेट को नीचे आते देख लोग सहम जाते हैं और अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगते हैं. इस रॉकेट से चीन खगोल विज्ञान में अपना कीर्तिमान स्थापित करना चाहता था लेकिन चीनी रॉकेट के इस तरह फेल होने से उस पर सवालिया निशान लग गए हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि चीनी रॉकेट का हिस्सा किस तरह से आसमान से धरती पर वापस गिरता है. आसमान से गिरते रॉकेट में से धुएं और आग निकलते हुए दिखती है. वह तेजी के साथ जमीन को ओर गिरते हुए दिखता है. यह नजारा देख स्थानीय लोगों की रूह कांप गई. वे अपने घरों और सामान को छोड़कर भागने लगे. इस दौरान उन्होंने अपने हाथों से कान भी बंद किए हुए थे.
रिहाशयी इलाके के पास गिरा रॉकेट
जब रॉकेट का मलबा जमीन पर गिरा तो जोरदार धमाका हुआ है, जिसकी आवाज इलाके में दूर तक सुनी गई. वो तो गनीमत ये रही कि ये रॉकेट रिहायशी इलाके से थोड़ी दूर खाली जमीन में गिरा. अगर ये रॉकेट रिहायशी इलाके में गिरता तो भयंकर हादसा हो सकता था, जिसमें कई लोगों की जान भी जा सकती थी.
Source : News Nation Bureau