चीन और उसके सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स सीपीईसी का विरोध गिलगित-बाल्टिस्तान में वहां के लोगों ने किया। गिलगित बाल्टिस्तान कश्मीर का हिस्सा है और इस हिस्से पर पाकिस्तान जबरन कब्जा जमाए बैठा है।
गिलगित बाल्टिस्तान का यह हिस्सा पीओके में आता है। चीन का सीपीईसी प्रोजेक्ट पीओके से होकर गुजरता है। यही कारण है कि भारत भी चीन के इस प्रोजेक्ट का विरोध कर रहा है। भारत का कहना है चीन पीओके में अवैध तरीके से निर्माण कार्यों में लगा हुआ है।
स्थानिय लोगों ने चीन के इस प्रोजेक्ट का यह कहते हुए विरोध किया है कि सीपीईसी प्रजोक्ट के कारण आर्थिक असमानता बढ़ेगी। इसके अलावा ये पर्यावरण पर बहुत ही खराब असर डाल रहा है। वहां के लोगों का कहना है कि चीन अपने पैसों का इस्तेमाल कर प्रकृति के साथ छेड़छाड़ कर रहा है।
बता दें कि चीन करीब 50 अरब डॉलर की लागत से पाकिस्तान में इकानॉमिक कॉरिडोर बना रहा है, जिसके पूरा होने के बाद चीन की ग्वादर बंदरगाह पर सीधी पहुंच होगी और वो अरब सागर में हस्तक्षेप करने तक की हैसियत में आ जाएगा।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau