इंद्रा नूयी ने कहा, ट्रंप के चुने जाने के बाद पेप्सी के कर्मचारियों में है डर

पेप्सी की सीईओ इंद्रा नूयी ने कहा है कि ट्रंप के चुने जाने के बाद पीसी में काम करने वालों को अपनी सुरक्षा की चिंता सता रही है।

author-image
ashish bhardwaj
एडिट
New Update
इंद्रा नूयी ने कहा, ट्रंप के चुने जाने के बाद पेप्सी के कर्मचारियों में है डर

फाइल फोटो

Advertisment

पेप्सी की सीईओ इंद्रा नूयी ने कहा है कि ट्रंप के चुने जाने के बाद पीसी में काम करने वालों को अपनी सुरक्षा की चिंता सता रही है। नूयी के इस बयान के बाद ट्रंप समर्थकों ने उनपर हल्ला बोल दिया और सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रॉल किया गया।

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने की पुतिन से बातचीत, खतरों और चुनौतियों पर हुई चर्चा

जब नूयी से पूछा गया कि 9 नवंबर की सुबह उन्हें कैसा महसूस हो रहा था, तो उन्होंने पूछ, 'क्या आपके पास टिशू पेपर है।' नूयी ने कहा कि उन्हें अपनी बेटियों के सवालों का सामना करना पड़ रहा था, पेप्सी में काम करने वाले भी पूछ रहे थे क्या वो सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें: जानिये इजरायल से भारत का क्या और कैसा रहा है रिश्ता

उन्होंने कहा कि पेप्सी ब्रांड को भूल जाइये, क्या कोई भी महिलाओं के वैसी बातें कह सकता है, जैसी ट्रंप करते हैं। सभ्य समाज में ऐसी भाषा के लिए कोई जगह नहीं है। हांलांकि नूयी ने ट्रंप को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोकतंत्र की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब सब को साथ मिलकर आगे बढ़ना है। नूयी चुनाव प्रक्रिया की शुरूआत से ही हिलेरी की समर्थक थीं।

Source : News Nation Bureau

Donald Trump Pepsi Indra Nooyi
Advertisment
Advertisment
Advertisment