फिलीपींस के सुरिगाओ शहर में शुक्रवार रात आए भयानक भूकंप से करीब 15 लोगों की मौत हो गई। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.7 दर्ज की गई।
भूकंप से हुए विभिन्न हादसों 100 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हो गए। सुरिगाओ के गर्वनर सोल माटुगास के मुताबिक शहर से 14 किलोमीटर दूर पश्चि उत्तर में भूकंप के झटके शुक्रवार रात महसूस किए गए।
मनीला में सरकारी आपदा एजेंसी ने अभी भूकंप से हुए नुकसान या हताहतों की संख्या के आंकड़े जारी नहीं किए हैं।
माटुगास ने कहा कि भूकंप के चलते शहर में बिजली आपूर्ति बंद हो गई है, होटल और स्कूल सहित हवाईअड्डे के रनवे, पुल व इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के 'रेनकोट' वाले बयान पर राहुल का पलटवार, कहा 'पीएम मोदी को लोगों के बाथरूम में झांकने की आदत'
भूकंप के झटके पड़ोसी प्रांत लेयते, मंदाते शहर, बुतुआन, टैक्लोबैन और सेबु में भी महसूस किए गए।
सरकारी आपदा एजेंसी ने बताया कि शुक्रवार को आए भूकंप के बाद कम से कम 89 झटके महसूस किए गए।
ये भी पढ़ें: मिस्र की इमान अहमद इलाज के लिए मुंबई पहुंची, 500 किलो है वजन
स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, भूकंप के डर से सैकड़ों लोग अपने घरों से बाहर निकल गए और खुले में रात गुजारी।
ये भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस में पहले दिन चला 'जॉली एलएलबी 2' का जादू, पर नहीं छोड़ पाई 'रईस' को पीछे
Source : IANS