फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त को 'बेवकूफ' करार दिया है। दुतेर्ते ने इस सप्ताह 1980 के दशक में एक नेता की हत्या की जांच का आह्वान किया था।
समाचार एजेंसी एफे न्यूज के मुताबिक, दुतेर्ते ने पिछले सप्ताह कहा था कि उन्होंने पुलिस को तीन कथित रूप से अपराधियों को मार गिराए जाने में पुलिस की मदद की थी। इन अपराधियों पर दावोओ में एक आस्ट्रेलियाई मिशनरी के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या का आरोप था। दुतेर्ते उस समय दक्षिणी फिलीपींस के महापौर थे।
इस बयान से दुतेर्ते विवादों में घिर गए हैं। उनकी जून में पदभार संभालने के बाद हिंसक ड्रग्स रोधी अभियान के लिए आलोचना होती रहती है।
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त जेद राद अल हुसैन ने मंगलवार को कहा कि फिलीपींस के न्यायिक प्रशासन ने दुतेर्ते के खिलाफ हत्या के मामले की जांच शुरू कर दी है।
दुतेर्ते ने इस मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि संयुक्त राष्ट्र को उनकी आलोचना करने का कोई अधिकार नहीं है।
ये भी पढ़ें- गृहमंत्रालय ने डिजिटल और इ-कॉमर्स कंपनियों को दिया निर्देश, कहा मजबूत करें साइबर सुरक्षा
दुतेर्ते ने गुरुवार शाम को ड्रग्स रोधी अभियान के दौरान कहा, "आपको किसने अधिकार दिया। आपको अंतर्राष्ट्रीय कानून की कोई जानकारी नहीं है। हम अपने योगदानों के जरिए संयुक्त राष्ट्र का समर्थन करते हैं। तुम पागल हो और मैं आपके वेतन का भुगतान करता हूं।"
उन्होंने कहा, "इस तरह मत बोलो जैसे मैं आपका कर्मचारी हूं। मैं संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देश का प्रमुख हूं, एक संप्रभु देश, चुप रहिए क्योंकि आपको कोई जानकारी ही नहीं है।"
Source : IANS