Advertisment

फिलीपींस ने ब्रिटेन की उड़ानों पर प्रतिबंध बढ़ाया

फिलिपींस ने ब्रिटेन की उड़ानों पर दो सप्ताह और यानी जनवरी मध्य तक यात्रा प्रतिबंध को बढ़ाने का फैसला किया है

author-image
Nihar Saxena
New Update
Philippines Ban

लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर घर जाने की प्रतीक्षा में बैठा एक यात्री.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

फिलिपींस ने ब्रिटेन की उड़ानों पर दो सप्ताह और यानी जनवरी मध्य तक यात्रा प्रतिबंध को बढ़ाने का फैसला किया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ब्रिटेन में पाया गया कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन देश में प्रवेश नहीं कर पाए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने इंटर-एजेंसी कोविड-19 टास्क फोर्स के साथ बैठक के बाद शनिवार को यह निर्णय लिया.

फिलीपींस ने शुरू में 24-31 दिसंबर तक ब्रिटिश उड़ानों पर रोक लगाई थी. दुतेर्ते ने कन्फर्म नए वेरिएंट वाले स्थानों से आने वाले लोगों के लिए 14 दिनों की अनिवार्य क्वारंटीन अवधि को मंजूरी दे दी है. राष्ट्रपति ने नए वेरिएंट के लोकल कम्युनिटी ट्रांसमिशन वाले स्थानों में यात्रा प्रतिबंधों पर विचार करने के लिए टास्क फोर्स की एक सिफारिश को भी हरी झंडी दी.

फिलीपींस ने अब तक 468,000 से अधिक कोरोनो वायरस के मामले सामने आए हैं और 9,062 मौतें हुई हैं.

Source : Bhasha/News Nation Bureau

covid-19 corona-virus कोरोनावायरस Philippines ब्रिटेन फिलीपींस यात्रा प्रतिबंध UK Travel Extends Ban मनीला
Advertisment
Advertisment
Advertisment