Advertisment

पाकिस्तान की एयरलाइन में पायलट और क्रू सदस्य के बीच हाथापाई, 3 घंटे देरी से भरी उड़ान

पायलट और केबिन क्रू के बीच हाथापाई की वजह से लंदन जाने वाली पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की उड़ान सेवा में तीन घंटे से अधिक की देरी हुई।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
पाकिस्तान की एयरलाइन में पायलट और क्रू सदस्य के बीच हाथापाई, 3 घंटे देरी से भरी उड़ान

पीआईए (फोटो- ट्विटर / @OFFICIAL_PIA)

Advertisment

पायलट और केबिन क्रू के बीच हाथापाई की वजह से लंदन जाने वाली पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की उड़ान सेवा में तीन घंटे से अधिक की देरी हुई। 'डॉन' की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्र के अनुसार, लाहौर से लंदन जाने वाली उड़ान सेवा पीके-757 रात नौ बजे उड़ान भरने के लिए तैयार थी लेकिन अचानक पायलट अनवर चौधरी ने क्रू के अन्य सदस्यों से अवेस कुरैशी को विमान से चले जाने को कहा, जिसे पायलट तस्कर कहता है। अनवर ने दावा किया कि कुरैशी उड़ान के दौरान तस्करी की घटनाओं में शामिल रहा है, जिससे एयरलाइन का नाम खराब हो रहा है। इससे दोनों के बीच हाथापाई हो गई और इसमें अन्य क्रू सदस्यों ने भी पायलट का साथ दिया। 

सूत्रों ने बताया कि परिणामस्वरूप उड़ान में तीन घंटे की देरी हुई। इससे गुस्साए यात्रियों ने पीआई प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी। इस पूरे हंगामे के बाद आधीरात को ही विमान उड़ान भर पाया। पीआईए प्रवक्ता ने रविवार को घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना की पड़ताल के लिए जांच शुरू कर दी गई है।  उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि विमान में देरी का कारण मैनचेस्टर से आ रहा एक और विमान था, जिसने देरी से उड़ान भरी थी। 

Source : IANS

Pilot pakistan international airlines steward
Advertisment
Advertisment
Advertisment