पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान पीके-661 एबटाबाद के पास हवेलियां के पास की पहाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में 48 लोग सवार थे और सभी के मारे जाने की आशंका है। इस हादसे में किसी के बचने की संभावना कम नज़र आ रही है। अभी तक 36 शव निकाले जा चुके हैं।
इंजन में खराबी के कारण एबटाबाद के पास विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मारे गए लोगों में गायक और इस्लामी प्रचारक जुनैद जमशेद भी शामिल हैं और चितराल के डिप्टी कमिश्नर ओसामा वराइच भी मारे गये हैं।
पीआईए के प्रवक्ता दानियाल गिलानी ने बताया कि विमान में 42 यात्री, पांच केबिन क्रू के सदस्य और एक ग्राउंड इंजीनियर विमान में सवार थे। उन्होंने बताया कि इंजन में खराबी के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।
पीआईए के अधिकारी ने बताया कि विमान का संपर्क कंट्रोल टावर से टूट गया था। सिविल एविएशन अथॉरिटी ने जानकारी दी हैं कि विमान में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई है।
अपडेट्स:
# एक सरकारी अधिकारी तज मुहम्मद खान ने बताया कि सभी शव बुरी तरह से जल गए हैं और उन्हें पहचान पाना मुश्किल है।
# खबर के अनुसार हादसे के शिकार विमान में 31 पुरुष, 9 महिलाएं और 2 बच्चे सवार थे।
# पाकिस्तान एयरलाइंस के विमान संख्या पीके-661 चितराल से इस्लामाबाद जा रहा था। इस विमान में 48 यात्री सवार थे।
List of passengers onboard crashed #PIA plane https://t.co/Vg413ty2Kn pic.twitter.com/Y3Kjr7AOGr
— The Express Tribune (@etribune) December 7, 2016
# सिविल और मिलिटरी रेस्क्यू टीम को भेजा गया है, ताकि उस जगह का पता लगाया जा सके कि विमान कहां दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इस विमान को कैप्टन सालेह जांजुआ और को पायलट अहमद जांजुआ उड़ा रहे थे। क्रैश होने से पहले पायलट ने डिस्ट्रेस कॉल भी दी थी।
# पाकिस्तान एयरलाइंस के विमान संख्या पीके-661 में 47 यात्री सवार थे। चितराल से इस्लामाबाद जा रहा था विमान।
# जियो न्यूज़ के अनुसार सिविल एविएशन विभाग ने बताया कि लोकल समय के अनुसार विमान ने 1130 बजे कंट्रोल टावर से संपंर्क खो दिया था
# विमान ने चितराल से दोपहर करीब 0300 बजे उड़ान भरा था। लेकिन 0430 बजे इसका संपर्क टूट गया।
# पीआईए इमरजेंसी रिसपॉंस सेंटर का फोन नंबर हैं 0092-21-99044890, 0092-21-99044376, and 0092-21-99044394
# पीआईए के प्रवक्ता दानियाल गिलानी ने बताया कि विमान गायब हो गया है, लेकिन क्रैश की जानकारी नहीं दी है
A PIA aircraft has lost contact with control tower. Plz see statement below. pic.twitter.com/AVcNXFL6E2
— Danyal Gilani (@Danyal_Gilani) December 7, 2016
# पाकिस्तान के गृहमंत्री चौधरी निसार ने सभी विभागों और राज्य सरकारों को तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने के निर्देश दिये हैं।
# प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विमान पहाड़ियों में गिरा, गिरने के बाद धुंएं के बादल दिखे।
# सेना के हेलीकॉप्टर्स को राहत कार्य के लिये भेजा गया
# दुर्घटनाग्रस्त पाकिस्तान एयरलाइंस विमान की ताजा तस्वारें
The only images released of crashed PIA aircraft. Follow our live updates here: https://t.co/Vg413ty2Kn pic.twitter.com/p0APBY8AOj
— The Express Tribune (@etribune) December 7, 2016
# पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने सभी संबद्ध अधिकारियों और विभागों को राहत काम में तेजी लाने का निर्देश दिया
# पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने विमान हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना और दुख जताया
# इससे पहले 2015 में मिलिटरी हेलीकॉप्टर क्रैश होने से आठ लोग मारे गए थे। जिसमें नॉर्वे, फिलिपींस और इंडोनेशिया के राजदूत शामिल थे।
# नेशनल असेंबली के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने विमान हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई