Advertisment

PM इमरान खान कुर्सी बचाने के लिए कर रहे सियासी सौदेबाजी

नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रहे इमरान खान ने पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री की कुर्सी से अपनी पार्टी के नेता को हटाकर सहयोगी दल को बैठा दिया है.

author-image
Pradeep Singh
New Update
PM IMRAN KHAN

PM इमरान खान, पाकिस्तान( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का सियासी संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है. चारों तरफ से घिरे इमरान अब अपनी कुर्सी बचाने के लिए सियासी दलों से सौदेबाजी में जुट गए हैं. यह सौदेबाजी इमरान की कुर्सी बचा गायेगी कि नहीं, लेकिन नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रहे इमरान खान (Imran Khan) ने पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री की कुर्सी से अपनी पार्टी के नेता को हटाकर सहयोगी दल को बैठा दिया है. अब पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री परवेज इलाही होंगे.

इलाही पाकिस्तान मुस्लिम लीग-कायद (PML-Q) के नेता हैं. PML-Q इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की अहम सहयोगी है. नेशनल असेंबली में PML-Q के पास 5 सांसद हैं. इलाही से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बजदर थे. उस्मान बजदर ने सोमवार शाम ही अपना इस्तीफा दिया है. उस्मान बजदर के इस्तीफे के बाद PML-Q के नेताओं ने देर शाम प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की और संसद में उनके समर्थन का ऐलान किया.

MQM-P को भी साथ लाने की कोशिश इमरान ने नाराज चल रही मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (MQM-P) को भी साथ लाने की कोशिशें तेज कर दी हैं. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, सोमवार को PTI और MQM-P के नेताओं के बीच मीटिंग हुई है. इस मीटिंग में इमरान के समर्थन की बात लगभग तय हो चुकी है. बताया जा रहा है कि इमरान MQM-P को मैरिटाइम मिनिस्ट्री सौंपने को राजी हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: UP में SP-BJP की मिलीभगत जगजाहिर, हिंदू-मुस्लिम से हुआ नुकसान: मायावती

सिंध प्रांत के गवर्नर इमरान इस्माइल ने स्थानीय मीडिया को बताया कि सरकार के साथ MQM की बात हुई है और नतीजे पर भी पहुंची है. उन्होंने बताया कि सरकार MQM-P की सारी शर्तें मानने को तैयार है. इस्माइल ने ये भी बताया कि इमरान सरकार असंतुष्ट सहयोगियों को साथ लाने की पूरी कोशिश कर रही है. उनके मुताबिक, PTI के बागी सांसदों को भी मनाने की कोशिश शुरू हो गई है. नेशनल असेंबली में MQM-P के 9 सांसद हैं.

पाकिस्तान में जारी राजनीतिक संकट के बीच अटकलों और अफवाहों का बाजार भी गर्म है. सोमवार को इमरान की पार्टी PTI की नेता डॉ. फिरदौस आशिक अवान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी PML-N में जाने की अफवाहें भी उड़ीं. खबरें आईं कि डॉ. फिरदौस ने नवाज शरीफ की पार्टी में शामिल होने की इच्छा जताई है. हालांकि, बाद में उन्होंने इसका खंडन किया और इसे अफवाह बताया.

इमरान खान भले ही असंतुष्टों को साथ लाने की कितनी ही कोशिशें कर रहे हों, लेकिन अभी भी उनकी कुर्सी से खतरा टला नहीं है. इमरान के खिलाफ सोमवार को पाकिस्तानी संसद में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया. संसद का अगला सत्र अब 31 मार्च को होगा. नेशनल असेंबली में 342 सीट हैं और इमरान को अपनी सरकार बचाने के लिए 172 वोटों की जरूरत है. इमरान की पार्टी के पास अपने 155 सदस्य हैं, लेकिन 24 सांसद बागी हो गए हैं. वहीं, इमरान की सहयोगी पार्टियां भी नाराज चल रहीं हैं.

PM Imran Khan Shahbaz shariff pakistan political crisis PML-Q
Advertisment
Advertisment