विश्व सरकार शिखर सम्मेलन में मोदी ने एडुआर्ड से की मुलाकात, सामरिक भागीदारी मजबूत करने पर चर्चा

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को विश्व सरकार शिखर सम्मेलन से इतर फ्रांस के अपने समकक्ष एडवर्ड फिलिप से मुलाकात की और द्विपक्षीय सामरिक भागीदारी को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
विश्व सरकार शिखर सम्मेलन में मोदी ने एडुआर्ड से की मुलाकात, सामरिक भागीदारी मजबूत करने पर चर्चा
Advertisment

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को विश्व सरकार शिखर सम्मेलन से इतर फ्रांस के अपने समकक्ष एडवर्ड फिलिप से मुलाकात की और द्विपक्षीय सामरिक भागीदारी को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, 'दोनों नेताओं के बीच अपनी सामरिक भागीदारी को मजबूत करने को लेकर अच्छी चर्चा हुई।'

भारत-फ्रांस के संबंध 1998 में सामरिक भागीदारी में बदल गए थे।

बीते साल मोदी ने फ्रांस का दौरा किया था और जल्द ही पद संभालने वाले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से उनकी पहली मुलाकात हुई थी।

यह भी पढ़ें : कमल हासन ने कहा, रजनीकांत की राजनीति में 'भगवा की छाप', गठबंधन संभव नहीं

मैक्रों का अगले महीने भारत दौरा तय है। वह भारत द्वारा शुरू किए गए अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का उद्घाटन करेंगे, जिसका प्रस्ताव मोदी व फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा होलांद ने 2015 के पेरिस जलवायु शिखर सम्मेलन में दिया था।

कुमार ने कहा, 'प्रधानमंत्री (मोदी) ने कहा कि हम फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के अगले महीने होने वाले भारत दौरे की प्रतीक्षा कर रहे हैं।'

यह भी पढ़ें : 2019 से पहले लोकसभा चुनाव की संभावना नहीं: अरुण जेटली

Source : IANS

Narendra Modi Dubai pm modi in dubai World Government Summit
Advertisment
Advertisment
Advertisment