Advertisment

अमेरिकी संसद में बोले पीएम मोदी, "भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा"

PM Modi Address in US Congress: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान दूसरी बार अमेरिकी संसद को संबोधित किया. इस दौरान पूरा सदन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
PM Modi in US Congress

PM Modi address in US Congress ( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

PM Modi addresses in US Congress: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी यात्रा के दौरान कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. यात्रा के पहले दिन पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस का प्रतिनिधित्व किया. वहीं गुरुवार रात अमेरिकी संसद को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी ने व्हाइट हाउस में आयोजित राजकीय रात्रिभोज में हिस्सा लिया. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने आतंकवार, लोकतंत्र समेत तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखी. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार अमेरिकी संसद को संबोधित किया. इस दौरान अमेरिकी सांसदों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में संसद को धन्यवाद दिया. भारत और अमेरिका के रिश्तों के बारे में पीएम मोदी ने कहा कि AI का मतलब है, अमेरिका और इंडिया.

भारत जल्द दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा- पीएम मोदी

अमेरिकी संसद में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका पर मार्टिन किंग लुथर और गांधी का प्रभाव है. उन्होंने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है. हमारे यहां 2500 पार्टियां हैं. हमारी 22 आधिकारिक भाषाएं हैं. हजारों बोली हैं. हर 100 मील पर खाने का तरीका बदल जाता है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत में विविधता जिंदगी जीने का प्राकृतिक तरीका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करना एक बड़ा सम्मान है. इस सम्मान के लिए मैं भारत की 1.4 अरब जनता के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि पिछले साल भारत ने आजादी के 75 साल पूरे किए हैं. हमने किसी न किसी रूप में हजारों वर्षों के विदेशी शासन के बाद अपनी 75 वर्षों की स्वतंत्रता की यात्रा का जश्न मनाया. पीएम ने कहा कि यह सिर्फ लोकतंत्र का ही नहीं बल्कि विविधता का भी उत्सव था.

अमेरिकी संसद में पीएम मोदी ने कहीं ये बातें

दुनिया के लिए आज भी आतंकवाद सबसे बड़ा खतरा- पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान आतंकवाद का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 9/11 हमले और मुंबई में 26/11 हमले के एक दशक से ज्यादा का समय बीत गया. इसके बाद भी कट्टरवाद और आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए गंभीर खतरा है. उन्होंने हा कि ये विचारधाराएं नई पहचान और नया रूप लेती रहती हैं, लेकिन इनके इरादे वही हैं. पीएम मोदी ने आतंकवाद को मानवता का दुश्मन बताते हुए कहा कि इससे निपटने में कोई किंतु-परंतु नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि हमें आतंक को बढ़ावा देनी वाली ताकतों पर काबू पाना होगा.

'भारत बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान दे रहा है'

अमेरिकी संसद में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. उन्होंने कहा कि हमने 150 मिलियन से अधिक लोगों को छत देने के लिए करीब 40 मिलियन घर दिए हैं, जो ऑस्ट्रेलिया की जनसंख्या का लगभग 6 गुना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम एक राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम चलाते हैं, जिससे करीब 500 मिलियन लोगों को फ्री इलाज मिलता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत दुनिया की आबादी का छठा हिस्सा है. पिछली शताब्दी में जब भारत को आजादी मिली तो इससे अन्य देशों को भी प्रेरणा मिली. उन्होंने कहा कि इस सदी में जब भारत विकास का बेंचमार्क स्थापित करेगा तो अन्य देश भी इससे प्रेरित होंगे. पीएम मोदी ने कहा कि हमारा दृष्टिकोण सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास वाला है.

ये भी पढ़ें: स्टेट डिनर में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति बाइडेन की तारीफ की, बोले- भारत में बच्चे स्पाइडरमैन बनते हैं तो अमेरिकी... 

HIGHLIGHTS

  • पीएम मोदी का अमेरिकी संसद में संबोधन
  • सांसदों ने किया तालियां बजाकर पीएम मोदी का स्वागत
  • आतंकवाद को बताया मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा

Source : News Nation Bureau

PM modi World News pm-modi-us-visit International News PM Modi State Dinner PM Modi Address US Congress
Advertisment
Advertisment
Advertisment