PM Austria Visit Live: ऑस्ट्रिया से PM मोदी का सीधा संदेश, 'आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए खतरा'

PM Austria Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस की यात्रा के तुरंत बाद ऑस्ट्रिया पहुंचे हैं. यूरोपीय देश में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत हुआ. ऑस्ट्रिया में प्रधानमंत्री मोदी का रेड कॉर्पेट वेलकम किया गया.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
PM Austria Visit Live

PM Austria Visit Live( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

PM Austria Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस की यात्रा के तुरंत बाद ऑस्ट्रिया पहुंचे हैं. यूरोपीय देश में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत हुआ. ऑस्ट्रिया में प्रधानमंत्री मोदी का रेड कॉर्पेट वेलकम किया गया. एयरपोर्ट पर ऑस्ट्रिया के विदेश मंत्री अलेक्जेंडर शालेनबर्ग ने पीएम मोदी की आगवानी की. अलेक्जेंडर शालेनबर्ग ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत को लेकर सोशल नेटवर्किंग साइट पर कहा कि ऑस्ट्रिया की ऐतिहासिक यात्रा पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत है. यह दोनों देशों के राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ है. उन्होंने आगे लिखा कि भारत-ऑस्ट्रिया के बीच संबंध ग्लोबल सिक्योरिटी, स्टेबिलिटी और पीस के लिए संयुक्त प्रतिबद्धता पर आधारित हैं. 

  • Jul 10, 2024 19:13 IST

    ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वियना में ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलेन (Alexander Van der Bellen) से मुलाकात की.



  • Jul 10, 2024 19:13 IST

    ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वियना में ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलेन (Alexander Van der Bellen) से मुलाकात की.



  • Jul 10, 2024 16:31 IST

    आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए खतरा: पीएम मोदी

    वियना में प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर से बातचीत में कहा, 'हमने जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद सहित मानवता सामने मौजूद सबसे बड़ी चुनौतियों पर चर्चा की. ऑस्ट्रिया को इंटरनेशलन सोलर अलायंस, आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे और बायो फ्यूल अलायंस में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. हम दोनों आतंकवाद की कड़ी निंदा करते हैं. हम इस बात पर सहमत हैं कि आतंकवाद को किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता' साथ ही पीएम मोदी ने आतंकवाद को पूरी दुनिया के लिए खतरा बताया.



  • Jul 10, 2024 16:31 IST

    आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए खतरा: पीएम मोदी

    वियना में प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर से बातचीत में कहा, 'हमने जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद सहित मानवता सामने मौजूद सबसे बड़ी चुनौतियों पर चर्चा की. ऑस्ट्रिया को इंटरनेशलन सोलर अलायंस, आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे और बायो फ्यूल अलायंस में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. हम दोनों आतंकवाद की कड़ी निंदा करते हैं. हम इस बात पर सहमत हैं कि आतंकवाद को किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता' साथ ही पीएम मोदी ने आतंकवाद को पूरी दुनिया के लिए खतरा बताया.



  • Jul 10, 2024 15:14 IST

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वियना में कहा कि मैं गर्मजोशी भरे स्वागत और आतिथ्यसत्कार के लिए चांसलर नेहमर का आभार व्यक्त करता हूं. मुझे खुशी है कि मुझे अपने तीसरे कार्यकाल की शुरूआत में ऑस्ट्रिया आने का अवसर मिला. मेरी यह यात्रा ऐतिहासिक और विशेष है, 41 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने ऑस्ट्रिया का दौरा किया है, यह भी सुखद संयोग है कि यह यात्रा उस समय में हो रही है जब हमारे आपसी संबंधों के 75 साल पूरे हुए हैं... आज मेरे और चांसलर और नेहमर के बीच बहुत सार्थक बातचीत हुई, हमने आपसी सहयोग और मजबूत करने के लिए नई संभावनाओं की पहचान की है. हमने निर्णय लिया है कि संबंधों को रणनीतिक दिशा प्रदान की जाएगी, यह केवल आर्थिक सहयोग और निवेश तक सीमित नहीं है, इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, नवीकरणीय ऊर्जा, हाइड्रोजन, जल एवं अपशिष्ट प्रबंधन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में एक-दूसरे के सामर्थ्य को जोड़ने का काम किया जाएगा.



  • Jul 10, 2024 15:14 IST

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वियना में कहा कि मैं गर्मजोशी भरे स्वागत और आतिथ्यसत्कार के लिए चांसलर नेहमर का आभार व्यक्त करता हूं. मुझे खुशी है कि मुझे अपने तीसरे कार्यकाल की शुरूआत में ऑस्ट्रिया आने का अवसर मिला. मेरी यह यात्रा ऐतिहासिक और विशेष है, 41 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने ऑस्ट्रिया का दौरा किया है, यह भी सुखद संयोग है कि यह यात्रा उस समय में हो रही है जब हमारे आपसी संबंधों के 75 साल पूरे हुए हैं... आज मेरे और चांसलर और नेहमर के बीच बहुत सार्थक बातचीत हुई, हमने आपसी सहयोग और मजबूत करने के लिए नई संभावनाओं की पहचान की है. हमने निर्णय लिया है कि संबंधों को रणनीतिक दिशा प्रदान की जाएगी, यह केवल आर्थिक सहयोग और निवेश तक सीमित नहीं है, इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, नवीकरणीय ऊर्जा, हाइड्रोजन, जल एवं अपशिष्ट प्रबंधन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में एक-दूसरे के सामर्थ्य को जोड़ने का काम किया जाएगा.



  • Jul 10, 2024 15:08 IST

     PM मोदी ने कहा कि हम संयुक्त राष्ट्र संघ और अन्य अंतराष्ट्रीय संस्थाओं में रिफॉर्म के लिए सहमत हैं ताकि उन्हें समकालीन और effective बनाया जाये.



  • Jul 10, 2024 15:08 IST

     PM मोदी ने कहा कि हम संयुक्त राष्ट्र संघ और अन्य अंतराष्ट्रीय संस्थाओं में रिफॉर्म के लिए सहमत हैं ताकि उन्हें समकालीन और effective बनाया जाये.



  • Jul 10, 2024 15:08 IST

     PM ने कहा कि हम दोनों आतंकवाद की कठोर निंदा करते हैं.त हम सहमत हैं कि ये किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है. इसको किसी तरह भी justify नहीं किया जा सकता.



  • Jul 10, 2024 15:08 IST

     PM ने कहा कि हम दोनों आतंकवाद की कठोर निंदा करते हैं.त हम सहमत हैं कि ये किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है. इसको किसी तरह भी justify नहीं किया जा सकता.



  • Jul 10, 2024 15:08 IST

    प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि मैंने और चांसलर नेहमर ने विश्व में चल रहे विवादों, चाहे यूक्रेन में संघर्ष हो या पश्चिम एशिया की स्थिति, सभी पर विस्तार में बात की है. मैंने पहले भी कहा है कि यह युद्ध का समय नहीं है.



  • Jul 10, 2024 15:08 IST

    प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि मैंने और चांसलर नेहमर ने विश्व में चल रहे विवादों, चाहे यूक्रेन में संघर्ष हो या पश्चिम एशिया की स्थिति, सभी पर विस्तार में बात की है. मैंने पहले भी कहा है कि यह युद्ध का समय नहीं है.



  • Jul 10, 2024 15:07 IST

    प्रधानमंत्री मोदी ने वियना में कहा कि आज मेरे और चांसलर नेहमर के बीच बहुत सार्थक बातचीत हुई. हमने आपसी सहयोग को और मज़बूत करने के लिए नई संभावनाओं की पहचान की है. हमने निर्णय लिया है कि संबंधों को स्ट्रैटेजिक दिशा प्रदान की जाएगी.



  • Jul 10, 2024 15:07 IST

    प्रधानमंत्री मोदी ने वियना में कहा कि आज मेरे और चांसलर नेहमर के बीच बहुत सार्थक बातचीत हुई. हमने आपसी सहयोग को और मज़बूत करने के लिए नई संभावनाओं की पहचान की है. हमने निर्णय लिया है कि संबंधों को स्ट्रैटेजिक दिशा प्रदान की जाएगी.



  • Jul 10, 2024 15:07 IST

    PM मोदी ने कहा कि लोकतंत्र और rule of law जैसे मूल्यों में साझा विश्वास, हमारे संबंधों की मजबूत नींव हैं। आपसी विश्वास और shared interests से हमारे रिश्तों को बल मिलता है.



  • Jul 10, 2024 15:07 IST

    PM मोदी ने कहा कि लोकतंत्र और rule of law जैसे मूल्यों में साझा विश्वास, हमारे संबंधों की मजबूत नींव हैं। आपसी विश्वास और shared interests से हमारे रिश्तों को बल मिलता है.



  • Jul 10, 2024 15:05 IST

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ऑस्ट्रियाई चांसलर कार्ल नेहमर ने ऑस्ट्रिया के वियना के संघीय चांसलरी में प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि मेरे तीसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही ऑस्ट्रिया आने का अवसर मिला. मेरी यह यात्रा ऐतिहासिक भी है और विशेष भी. 41 साल के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने ऑस्ट्रिया का दौरा किया है. ये भी सुखद संयोग है कि ये यात्रा उस समय हो रही है जब हमारे आपसी संबंधों के 75 साल पूरे हुए हैं.



  • Jul 10, 2024 15:05 IST

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ऑस्ट्रियाई चांसलर कार्ल नेहमर ने ऑस्ट्रिया के वियना के संघीय चांसलरी में प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि मेरे तीसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही ऑस्ट्रिया आने का अवसर मिला. मेरी यह यात्रा ऐतिहासिक भी है और विशेष भी. 41 साल के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने ऑस्ट्रिया का दौरा किया है. ये भी सुखद संयोग है कि ये यात्रा उस समय हो रही है जब हमारे आपसी संबंधों के 75 साल पूरे हुए हैं.



  • Jul 10, 2024 14:14 IST

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ऑस्ट्रियाई चांसलर कार्ल नेहमर ने ऑस्ट्रिया के वियना के संघीय चांसलरी में प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक की.



  • Jul 10, 2024 14:14 IST

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ऑस्ट्रियाई चांसलर कार्ल नेहमर ने ऑस्ट्रिया के वियना के संघीय चांसलरी में प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक की.



  • Jul 10, 2024 14:14 IST

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रिया के वियना में संघीय चांसलरी की अतिथि पुस्तिका पर हस्ताक्षर किए. प्रधानमंत्री मोदी के साथ ऑस्ट्रियाई चांसलर कार्ल नेहमर भी मौजूद थे.



  • Jul 10, 2024 14:14 IST

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रिया के वियना में संघीय चांसलरी की अतिथि पुस्तिका पर हस्ताक्षर किए. प्रधानमंत्री मोदी के साथ ऑस्ट्रियाई चांसलर कार्ल नेहमर भी मौजूद थे.



pm-austria-visit-live pm-austria-visit
Advertisment
Advertisment
Advertisment