Advertisment

पीएम मोदी ने ज़ेलेंस्की से की फोन पर बात, यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए 'संवाद और कूटनीति' का किया आह्वान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को रूस के व्लादिमीर पुतिन के साथ टेलीफोन पर बातचीत के कुछ घंटों बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से बात की.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
modi call zelenskyy

modi call zelenskyy( Photo Credit : social media)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को रूस के व्लादिमीर पुतिन के साथ टेलीफोन पर बातचीत के कुछ घंटों बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से बात की. उन्होंने अपने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी. पीएम मोदी ने लिखा कि, “भारत-यूक्रेन साझेदारी को मजबूत करने पर राष्ट्रपति @ZelenskyyUa के साथ अच्छी बातचीत हुई. शांति के सभी प्रयासों और चल रहे संघर्ष को शीघ्र समाप्त करने के लिए भारत के निरंतर समर्थन से अवगत कराया. भारत हमारे जन-केंद्रित दृष्टिकोण द्वारा निर्देशित मानवीय सहायता प्रदान करना जारी रखेगा.”

वहीं इस टेलीफोन बातचीत से जुड़ी जानकारी देते हुए सरकारी बयान में कहा गया कि, दोनों नेताओं ने भारत-यूक्रेन संबंधों को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की. पीएम मोदी ने भारत के जन-केंद्रित दृष्टिकोण को दोहराया और संघर्ष के समाधान के लिए बातचीत और कूटनीति का आह्वान किया. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार सब कुछ करना जारी रखेगा. वहीं राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की द्वारा यूक्रेन के लोगों के लिए भारत की निरंतर मानवीय सहायता की सराहना की गई. 

मोदी ने पुतिन को चुनाव में जीत की बधाई दी

गौरतलब है कि, इससे पहले दिन में, पीएम मोदी ने पुतिन को फोन किया और उन्हें रूस के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुने जाने पर बधाई दी. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि, “राष्ट्रपति पुतिन से बात की और उन्हें रूसी संघ के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुने जाने पर बधाई दी. हम आने वाले वर्षों में भारत-रूस विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और गहरा और विस्तारित करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए हैं.”

Source : News Nation Bureau

Volodymyr Zelenskyy pm modi speaks to zelensky
Advertisment
Advertisment
Advertisment