अर्जेंटीना के ब्यूनो आयर्स (Buenos Aires) में चल रहे G20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) ने शुक्रवार को विश्व के कई बड़े नेताओं से मुलाकात की, इस दौरान पीएम ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे के साथ त्रिपक्षीय बैठक में हिस्सा लिया, जिसमें महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों और चुनौतियों पर चर्चा की गई. इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने आर्थिक मामलों के भगोड़ों पर नकेल कसने के लिए और आर्थिक अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर जी-20 सम्मेलन में एक 9 सूत्री एजेंडा पेश किया.
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा, 'वित्तीय घोटालेबाजों और भगोड़ों के खिलाफ भी मिलकर काम करने की जरूरत है. यह समस्या वैश्विक वित्तीय स्थिरता के लिए एक गंभीर खतरा बन सकती है.' पीएम ने समिट के समक्ष ऐसे भगोड़ों से निपटने के लिए एक ऐसा ढांचा तैयार करने की अपील की जिससे कि ऐसे आर्थिक अपराधियों का देश छोड़कर विदेश में छिप पाना आसान न रहे .
इस दौरान पीएम ने कहा, ' वैश्विक अर्थव्यवस्था को टिकाऊ बनाए रखने के लिए आर्थिक अपराध होने से रोकना, ऐसे अपराधियों का जल्द प्रत्यर्पण और वसूली जैसी कानूनी प्रक्रियाओं में सहयोग को बढ़ाने और सुव्यवस्थित करने की जरूरत है.'
और पढ़ें: G-20 एजेंडा विकासशील देशों की प्राथमिकताओं पर केंद्रित होना चाहिए: PM मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, 'यूएनसीएसी (United Nations Convention Against Corruption) और यूएनओटीसी (United Nations Convention Against Transnational Organized Crime) के अंतरराष्ट्रीय सहयोग संबंधी सिद्धातों को पूर्ण और प्रभावी रूप से लागू किया जाना चाहिए.'
इसके अलावा, जी-20 समिट में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काले धन पर भी चर्चा की और उसके खिलाफ दुनियाभर के सभी विकासशील देशों से एकजुट होने की अपील की. साथ ही मोदी ने उन खतरों की ओर भी ध्यान दिलाया, जिनका सामना आज पूरी दुनिया कर रही है.
और पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-20 सम्मेलन में भाग लेने ब्यूनस आयर्स पहुंचे
बता दें कि भारत से अब तक कई लोग पैसा लेकर विदेश भाग चुके हैं. इनमें प्रमुख नाम विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी का है. विजय माल्या इस वक्त लंदन में है, जहां भारत की ओर से उसके प्रत्यर्पण के प्रयास जारी हैं. वहीं, नीरव मोदी ने एंटीगुआ की नागरिकता ले ली है.
Source : News Nation Bureau