कठुआ रेप को IMF प्रमुख ने बताया 'घिनौना', कहा- पीएम मोदी को महिलाओं पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में 8 साल की बच्ची के रेप और हत्या की घटना की चर्चा करते हुए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टीन लेगार्ड ने इसे 'घिनौना' कृत्य बताया।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
कठुआ रेप को IMF प्रमुख ने बताया 'घिनौना', कहा- पीएम मोदी को महिलाओं पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रमुख क्रिस्टीन लेगार्ड (फोटो: IANS)

Advertisment

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में 8 साल की बच्ची के रेप और हत्या की घटना की चर्चा करते हुए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टीन लेगार्ड ने इसे 'घिनौना' कृत्य बताया।

क्रिस्टीन लेगार्ड ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित भारतीय अधिकारियों को इस पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।

जम्मू-कश्मीर के कठुआ और उत्तर प्रदेश के उन्नाव में रेप की घटना पर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए उन्होंने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी।

लेगार्ड ने कहा, 'भारत में जो कुछ हुआ है वह घिनौना है। मैं आशा करती हूं कि भारतीय अधिकारी और प्रधानमंत्री को इस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि यह भारत की महिलाओं के लिए जरूरी है।'

आईएमएफ के प्रबंध निदेशक ने कहा, 'जब मैं दावोस में थी तो प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के बाद मैंने कहा था कि उन्होंने भारत की महिलाओं के लिए ज्यादा कुछ नहीं कहा। और यह सिर्फ उनके बारे में बातचीत के बारे में सवाल नहीं था।'

हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि यह उनका व्यक्तिगत विचार है। उन्होंने कहा, 'हालांकि यह आईएमएफ का अधिकारिक बयान नहीं है। यह मेरी राय है।'

और पढ़ें: कठुआ रेप मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर पूर्व बीजेपी मंत्री ने निकाला कैंडल मार्च

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi jammu-kashmir IMF IMF chief Kathua Case kathua rape Christine Lagarde KATHUA RAPE case
Advertisment
Advertisment
Advertisment