PM Modi speaks to Israel counterpart Benjamin Netanyahu : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Indian Prime Minister Narendra Modi ) ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ( Benjamin Netanyahu ) से बातचीत की. दोनों नेताओं के बीच ये बातचीत टेलीफोन पर हुई. इस बातचीत में भारत-इजरायल के नजदीकी संबंधों और नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में आगे बढ़ने को लेकर चर्चा हुई. बता दें कि कुछ समय पहले ही बेंजामिन नेतान्याहू ने रिकॉर्ड छठीं बार इजरायल के प्रधानमंत्री पद की गद्दी संभाली है. वो इजरायल में सबसे लंबे समय तक सत्ता में बने रहने वाले प्रधानमंत्री हैं.
पीएम मोदी ने खुद दी सूचना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बातचीत की सूचना खुद ही दी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि उनकी बेंजामिन नेतान्याहू से फोन पर लंबी बातचीत हुई. इस दौरान दोनों देशों के आपसी संबंधों को मजबूत बनाने पर बातचीत हुई. भारत और इजरायल के आपसी संबंध बेहद करीबी हैं, और उनपर किसी तीसरे देश की मौजूदगी का असर नहीं पड़ता है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत और इजरायल के बीच रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोगों को और भी मजबूत किया जाएगा. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'मि नेतान्याहू से बातचीत हुई. हमने भारत और इजरायल के बहुकोणीय सहयोग को बढ़ाने पर बातचीत की. हमारा लगातार जारी रक्षा और सुरक्षा सहयोग बढ़ता रहेगा.'
ये भी पढ़ें : PM Modi Lok Sabha Speech: राहुल बोले, पीएम मोदी ने उनके इन सवालों का जवाब नहीं दिया
पीएम मोदी ने की थी साल 2017 में इजरायल की यात्रा
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2017 में सीधे इजरायल की यात्रा की थी. उससे पहले भारत का कोई भी प्रधानमंत्री कभी सीधे इजरायल नहीं गया था. वो हमेशा फिलिस्तीन होकर ही इजरायल जाते थे. लेकिन पीएम मोदी ने पुरानी परंपरा बदल दी थी. जिसे इजरायल में काफी महत्व मिलता है. पीएम मोदी ने उस दौरे पर ओल्गा बीच पर बेंजामिन नेतान्याहू से मुलाकात की थी. दोनों प्रधानमंत्रियों की हाथ मिलाती तस्वीर वैश्विक मीडिया में छा गई थी.
HIGHLIGHTS
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की बेंजामिन नेतान्याहू से बातचीत
- इजरायल-भारत के संबंधों को लेकर हुई बातचीत
- भारत-इजरायल के संबंधों को आगे बढ़ाएंगे दोनों नेता