PM Modi US Visit: क्यों चर्चा में है लकड़ी का यह बॉक्स? PM मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को किया गिफ्ट

PM Modi US Visit: अपने राजकीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रथम महिला जिल बाइडेन को 10 अनमोल तोहफे दिए हैं, लेकिन इनमें एक तोहफा चर्चा का विषय बना हुआ है.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
PM Narendra Modi in USA

PM Modi US Visit( Photo Credit : ANI)

Advertisment

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अमेरिका दौरे पर हैं. पीएम मोदी का यह तीन दिवसीय दौरा एक राजकीय दौरा है. अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडेन और वहां की प्रथम महिला जिल बाइडेन ने पीएम मोदी का शानदार तरीके से स्वगात किया. इस दौरान दोनों ने तोहफे भी एक्सचेंज किए. पीएम मोदी ने दोनों को खास तोहफे भेंट किए. लेकिन पीएम मोदी की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को दिया गया खास तोहफा चर्चा का विषय बना हुआ है. 

Modi In USA: पीएम मोदी ने व्हाइट हाउस में किया डिनर, खाने में परोसे गए ये लजीज व्यंजन

पीएम मोदी ने जो बाइडेन को सहस्र चंद दर्शन से जुड़ा एक गिफ्ट भेंट किया

दरअसल, पीएम मोदी ने जो बाइडेन को सहस्र चंद दर्शन से जुड़ा एक गिफ्ट भेंट किया है. इस गिफ्ट का संबंध पूर्णिमा के चांद से है. जानकारी के अनुसार जब कोई शख्स एक हजार पूर्णिमा देख लेता है तो उसको सहस्र चंद्र दर्शन कहते हैं. इसके साथ ही इस गिफ्ट का खास संबंध अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की उम्र से भी है. आपको बता दें कि बाइडेन 80 साल के हो चुके हैं. सहस्र चंद्र दर्शनम का मतलब एक हजार चंद्रमाओं को देखना है. 1000 पूर्ण चंद्रमा देखने वाले के लिए सतभिषेकम आयोजित किया जाता है. एक साल में 12 पूर्ण चंद्रमा होते हैं. इस हिसाब से 80 साल में एक व्यक्ति 960 पूर्ण चंद्रामा को देख सकता है. इसके अलावा हर पांच साल में दो अतिरिक्त पूर्णिमा भी आती हैं. इस तरह से एक 80 साल का व्यक्ति 992 पूर्ण चंद्रमा देखता है. साथ ही 80 साल 8 महीने जीवित रहने वाला व्यक्ति 1000 पूर्ण चंद्रमा के दर्शन कर लेता है. 

यह खबर भी पढ़ें- Modi In USA: PM मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को दिया यह अनमोल तोहफा, देखकर खुश हो गए बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 80 साल 7 महीने के हो गए हैं

क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 80 साल 7 महीने के हो गए हैं. ऐसे में 20 जुलाई को एक और महिना पूरा करने के साथ वह एक हजार पूर्ण चंद्रमा को देख लेंगे. चंदन ने बने इस बॉक्स में 10 चीजें रखी गई हैं. इन सभी चीजों का इस्तेमाल सहस्र चंद्र दर्शनम की पूजा अर्चना में होता है. बॉक्स के भीतर 10 चांदी की छोटी-छोटी डिब्बी हैं. इसके अलावा भगवान गणेश की मूर्ति के साथ एक दिया भी रखा गया है.

HIGHLIGHTS

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अमेरिका दौरे पर हैं
  • पीएम मोदी का यह तीन दिवसीय दौरा एक राजकीय दौरा है
  • पीएम मोदी जो बाइडेन को खास तोहफे भेंट किए

Source : News Nation Bureau

pm-modi-us-visit PM Modi US Visit Live Updates PM Modi in USA Modi In USA PM Narendra Modi USA visit Modi US Visit 2023 PM Narendra Modi in USA
Advertisment
Advertisment
Advertisment