ग्रीस में पीएम मोदी को "ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर" से नवाजा गया, जानें क्या है ये सम्मान

ग्रीस यात्रा पर पहुंचे पीएम मोदी को यहां का सबसे सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया है. 40 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का ग्रीस यात्रा हुई है. 1983 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ग्रीस गई थी.

author-image
Prashant Jha
New Update
pm modi

पीएम मोदी को सर्वोच्च सम्मान( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स सम्मेलन के बाद ग्रीस दौरे पर पहुंचे हैं. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एथेंस में ग्रीक राष्ट्रपति कतेरीना एन. सकेलारोपोलू ने ग्रीस का सबसे बड़ा सम्मान भेंट किया. राष्ट्रपति कतेरीना एन सकेलारोपोलू ने पीएम मोदी को ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ग्रीस और भारत दुनिया की 2 पुरानी सभ्यताएं पुरातन लोकतांत्रिक विचारधाराएं और 2 पुरातन व्यापार और सांस्कृतिक संबंधों के बीच एक स्वाभाविक मेल है. हमारे संबंधों की बुनियाद प्राचीन और मजबूत है. उन्होंने कहा कि ग्रीस और भारत पुराने दोस्तों की तरह एक दूसरे को समझते हैं. हम 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करेंगे. इसके लिए दोनों राष्ट्रों के बीच कई अहम समझौते हुए हैं.

ऑर्डर ऑफ ऑनर की स्थापना 1975 में हुई थी. ऑर्डर ऑफ ऑनर का ग्रैंड क्रॉस ग्रीस के राष्ट्रपति की ओर से प्रधानमंत्रियों और प्रतिष्ठित हस्तियों को दिया जाता है. इस प्रशस्ति पत्र में लिखा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में, भारत के फ्रेंडली लोगों को एक सम्मान दिया गया है.

यह भी पढ़ें: PM Modi In Greece: एथेंस में बोले पीएम मोदी- आतंकवाद के खिलाफ दोनों देश साथ हैं, जानें यूक्रेन पर क्या हुई चर्चा?

40 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा

बता दें कि पिछले 40 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा है. 15वें ब्रिक्स सम्मेलन के बाद पीएम मोदी ग्रीस पहुंचे हैं. पीएम मोदी ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस के निमंत्रण पर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे 40 साल बाद ग्रीस का दौरा करने वाला पहला भारतीय प्रधानमंत्री होने का सम्मान मिला है. ग्रीस की आखिरी उच्च-स्तरीय यात्रा सितंबर 1983 में हुई थी, उस दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश की यात्रा की थी. पीएम मोदी के ग्रीस की राजधानी एथेंस पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने जोरदार स्वागत किया. ग्रीस में रह रहे भारतीयों ने तिरंगा लहराकर पीएम मोदी की आगवानी की. 

greece pm mdi Greece PM Modi visit Greece Greece president sakellaropoulou Grand Cross of the Order of Honour Greece India
Advertisment
Advertisment
Advertisment