Advertisment

मोदी-जिनपिंग मुलाकात: OBOR परियोजना को लेकर भारत पर दबाव नहीं बनाएगा चीन

चीन ने भारत के साथ 'वन बेल्ट वन रोड' के मुद्दे पर किसी भी प्रकार के मौलिक मतभेद से इंकार किया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
मोदी-जिनपिंग मुलाकात: OBOR परियोजना को लेकर भारत पर दबाव नहीं बनाएगा चीन

मोदी-जिनपिंग मुलाकात (PMO)

चीन ने भारत के साथ 'वन बेल्ट वन रोड' के मुद्दे पर किसी भी प्रकार के मौलिक मतभेद से इंकार किया है। बीजिंग ने कहा कि वन बेल्ट और वन रोड पहल पर वो नई दिल्ली के साथ किसी प्रकार का कठिन रवैया नहीं अपनाएगा।

Advertisment

प्रधानमंत्री मोदी के दो दिवसीय चीन दौरे के अंत पर चाइनीज उप विदेश मंत्री कांग शानयू ने कहा,'वन बेल्ट वन रोड के मुद्दे पर भारत और चीन के बीच किसी भी प्रकार का मौलिक मतभेद नहीं है।'

कांग ने कहा,' भारत ने कभी भी सहयोग से इंकार नहीं किया है। भारत भी हमारी तरह आंतरिक संबंध को परस्पर बढ़ाने की ओर अग्रसर है। भारत हमारे क्षेत्र में 'एशियाई इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट बैंक' का दूसरा सबसे बड़ा शेयरधारक है।

उन्होंने कहा कि जहां तक भारत के आर्थिक गलियारे के प्रति रवैया की बात करें तो मुझे नहीं लगता यह उतना महत्व रखता है और मुझे लगता है कि चीन का रुख भी इस पर भारत के प्रति बहुत सख्त नहीं होगा।'

Advertisment

यह भी पढ़ें: मोदी-जिनपिंग मुलाकात: सीमा विवाद से लेकर आतंकवाद तक पर एक मत हुए भारत-चीन

बता दें कि दोनों देशों के बीच होने वाली द्विपक्षीय वार्ता में राष्ट्रपति शी जिनपिंग की सीपीईसी (चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारा) परियोजना प्रमुख मुद्दा रहा है।

भारत ने इस गलियारे का शुरु से ही विरोध किया है क्योंकि यह गलियारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) से गुजरता है।

Advertisment

गौरतलब है कि पिछले वर्ष चीन की ओर से आयोजित बेल्ट एवं रोड फॉरम का भारत ने बहिष्कार किया था।

आपको बता दें कि भारत-चीन इकनॉमिक प्रॉजेक्ट के तहत अफगानिस्तान में साथ काम करने को लेकर पीएम मोदी और शी चिनफिंग ने सहमति जताई है।

यह भी पढ़ें: भारत और चीन ने अफगानिस्तान में संयुक्त आर्थिक परियोजना पर बनाई सहमति, पाकिस्तान के लिए झटका

Advertisment

Source : News Nation Bureau

BRI India-china ties CPEC Belt & Road Modi-Xi Meet
Advertisment
Advertisment