तीन देशों की यात्रा पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देर रात फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंच गये है. जहां एयरपोर्ट में उनका भव्य स्वागत किया गया. पीएम मोदी के फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचने के महज दो घंटे बाद ही उनकी राष्ट्रपति एमानुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी हो गई. शुक्रवार को पीएम मोदी फ्रांस से यूएई और वहां से बहरीन की यात्रा पर जाएंगे. यूएई और बहरीन में तीन दिन रुकने के बाद पीएम मोदी रविवार को फ्रांस में दोबारा वापसी करेंगे. पीएम मोदी फ्रांस के शहर बियारित में समूह-7 देशों की बैठक में हिस्सा लेंगे. भारत वैसे तो समूह-7 देशों का सदस्य नहीं है लेकिन फ्रांस ने विशेष तौर पर भारत समेत कुछ और देशों को इस बैठक के लिए आमंत्रित किया है.
France: Prime Minister Narendra Modi holds bilateral meeting with France President Emmanuel Macron at Château de Chantilly. pic.twitter.com/PjeLoO8Mn6
— ANI (@ANI) August 22, 2019
बैठक में इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
वैसे तो पीएम मोदी के दौरे से पहले ही फ्रांस, यूएई और बहरीन की यात्रा की बात पहले से ही तय थी लेकिन पिछले कुछ सप्ताहों से जिस तरह से दक्षिण एशिया के हालात बदले हैं उस माहौल को देखते हुए इस बैठक में कश्मीर का मुद्दा भी काफ अहम रहेगा. फ्रांस में समूह-7 देशों की बैठक के दौरान पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात भी तय होगी. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मुलाकात में कश्मीर मुद्दे पर भी बात-चीत हो सकती है.
PM @narendramodi emplanes for Paris. Over the next few days, he will attend important bilateral and multilateral programmes in France, UAE and Bahrain. pic.twitter.com/G9hJBLw7kW
— PMO India (@PMOIndia) August 22, 2019
पीएम मोदी ने दौरे की जानकारी सोशल मीडिया पर दी
गुरुवार को सुबह पेरिस रवाना होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल साइट के जरिए अपनी यात्रा के बारे में जानकारी दी. पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि, ''फ्रांस में मैं राष्ट्रपति मैक्रा और पीएम फिलिप से मिलने की प्रतीक्षा कर रहा हूं. इस दौरान मैं कई द्विपक्षीय व बहुपक्षीय बैठकों में हिस्सा लूंगा. प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात करूंगा और फ्रांस में 1950 व 1960 के दशक में दुर्घटनाग्रस्त होने वाले दो भारतीय विमानों की याद में स्मारक का उद्घाटन भी किया जाना है.''
पीएम मोदी ने आगे फिर लिखा कि, ''यूएई में क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान के साथ बहुत ही अहम बैठक होने वाली है. दोनो मिल कर महात्मा गांधी की 150 वीं जन्म दिवस पर एक डाक टिकट भी जारी करेंगे. वहां रूपे कार्ड भी लांच किया जाएगा.'' बहरीन यात्रा के बारे में पीएम ने लिखा है कि यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली बहरीन यात्रा होगी. बहरीन में पीएम मोदी प्रवासी भारतीयों के एक समूह को भी संबोधित करेंगे. पीएम ने बताया है कि बहरीन में वह खाड़ी क्षेत्र के सबसे प्राचीन मंदिर भगवान श्रीनाथ जी के नए सिरे से विकास से जुड़ी योजना का भी शुभारंभ करेंगे.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो