प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर से पांच बरसों के लिए अफगानिस्तान का राष्ट्रपति चुने जाने पर अशरफ गनी को मंगलवार को बधाई दी. साथ ही उन्हें युद्ध प्रभावित देश में अफगान-द्वारा, अफगान-नीत और नियंत्रित शांति प्रक्रियाओं के लिए भारत के समर्थन का भरोसा दिलाया. अफगान चुनाव अधिकारियों ने रविवार को घोषणा की थी कि राष्ट्रपति गनी ने 28 सितंबर के चुनाव में धांधली के आरोपों के बीच 50.64 प्रतिशत वोट प्राप्त किए. गनी ने मंगलवार को सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, 'मेरे प्रिय मित्र एवं भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरूआती नतीजों में जीतने पर मुझे और सफलतापूर्वक हुए राष्ट्रपति चुनावों के लिए अफगानिस्तान के लोगों को बधाई देने के लिए आज दोपहर फोन किया.' गनी ने कहा, 'उन्होंने कहा कि भारत एक मित्र, एक पड़ोसी है और दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र (भारत) अफगानिस्तान के लोकतांत्रिक शासन का पूरी तरह से समर्थन करता है. और हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भी अफगानिस्तान के साथ हैं.'
India will always support Afghanistan in their developmental needs and to fulfil the aspirations of Afghanistan’s people.
Close strategic partnership between our people benefits our nations. @ashrafghani https://t.co/t6GB34goQu
— Narendra Modi (@narendramodi) December 24, 2019
गनी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत अफगानिस्तान को उसके विकास जरूरतों में हमेशा ही मदद करेगा और अफगान अवाम की आकांक्षाओं को पूरा करेगा. उन्होंने अफगानिस्तान के साथ मजबूत मैत्री संबंध पर भारत के महत्व देने पर जोर देते हुए कहा, 'हमारे लोगों के बीच करीबी रणनीतिक साझेदारी से हमारे राष्ट्रों को फायदा मिलेगा.' नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा एक बयान के मुताबिक मोदी ने राष्ट्रपति गनी को शीघ्र परस्पर सुविधानुसार समय पर भारत की यात्रा का आमंत्रण दिया. आमंत्रण स्वीकार कर लिया गया. प्रधानमंत्री ने एक करीबी मित्र और पड़ोसी के रूप में एकजुट, सम्प्रभु, लोकतांत्रिक, समृद्ध और शांतिपूर्ण अफगानिस्तान के लिये भारत की पूर्ण प्रतिबद्धता व्यक्त की.
यह भी पढ़ें-वायुसेना के मिग-27 विमान बनेंगे इतिहास, अंतिम स्क्वाड्रन शुक्रवार को जोधपुर में भरेगी अंतिम उड़ान
विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी की राष्ट्रपति गनी के साथ टेलीफोन पर बातचीत हुई. प्रधानमंत्री ने सफलतापूर्वक चुनाव सम्पन्न होने और उसके बाद की प्रक्रिया के लिये अफगानिस्तान के लोगों को बधाई दी . प्रधानमंत्री मोदी ने अफगानिस्तान नीत और अफगानिस्तान नियंत्रित समावेशी शांति प्रक्रिया के लिये भारत के सैद्धांतिक समर्थन को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि भारत, अफगानिस्तान के साथ सामरिक सहयोग जारी रखेगा ताकि विकास, सुरक्षा और हमारे क्षेत्र में आतंकवाद से मुकाबला किया जा सके.
यह भी पढ़ें-केरल में येदियुरप्पा की कार रोकने की कोशिश, भाजपा ने सुनियोजित हमला बताया
मई में मोदी के फिर से प्रधानमंत्री बनने पर राष्ट्रपति गनी ने उन्हें बधाई दी थी और कहा था कि वह एक लोकतांत्रिक, स्थिर और विकसित अफगानिस्तान के प्रति प्रतिबद्ध हैं. गनी ने कहा, 'श्रीमान मोदी ने कहा कि भारत आपका दूसरा घर है और यात्रा का औपचारिक न्योता दिया. हम इस यात्रा के दौरान विभिन्न क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे. मैं न्योते के लिए प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा करता हूं और उपयुक्त समय पर भारत की यात्रा करूंगा.' भाषा सुभाष दिलीप दिलीप
Source : Bhasha