G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने जापान के ओसाका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात हुई. मुलाकात के दौरान ईरान और रक्षा संबंधों को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, 'मैं और पीएम मोदी अच्छे दोस्त बन गए हैं. हमारे देश कभी इतने करीब नहीं रहे.' जी20 समिट से इतर मुलाकात के लिए ट्रंप ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. ट्रंप ने कहा, 'हम एक साथ काम करेंगे जिसमें मिलिट्री भी शामिल होगी. ' ट्रंप ने पीएम मोदी को लोकसभा चुनावों में मिली शानदार जीत के लिए बधाई भी दी.
VIDEO में देखें पीएम नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात
#WATCH US President Donald Trump at bilateral meeting with PM Narendra Modi in Osaka, Japan: We have become great friends & our countries have never been closer. I can say that with surety. We'll work together in many ways including military, we'll be discussing trade today pic.twitter.com/SjvenXi4df
— ANI (@ANI) June 28, 2019
पिछले दिनों डोनाल्ड ट्रंप कह चुके हैं कि वे शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी से होने वाली मुलाकात में अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाने के मुद्दे को उठाएंगे. वाशिंगटन द्वारा एक जून को भारत को लंबे समय से दी जा रही अपनी व्यापार रियायतें वापस लेने के जवाब में नई दिल्ली ने इस महीने की शुरुआत में 28 उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाया था.
यह भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर : आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, भारतीय सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब
गुरुवार को ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था- "मैं इस तथ्य के बारे में प्रधानमंत्री मोदी के साथ बात करने के लिए उत्सुक हूं कि भारत, अमेरिका पर बहुत अधिक टैरिफ थोप रहा है. अभी हाल ही में टैरिफ में और भी वृद्धि हुई है. यह अस्वीकार्य है और टैरिफ को वापस लेना चाहिए."
ईरान के मुद्दे पर राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, हमें कोई जल्दी नहीं है और हमारे पास बहुत वक्त है. मुझे लगता है कि अंत में सब सही हो जाएगा. अगर यह काम करता है तो ठीक नहीं तो आप लोग इसके बारे में कुछ सुनेंगे.
यह भी पढ़ें : SFC ने रात में मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का किया सफल टेस्ट
पीएम मोदी से राष्ट्रपति ट्रंप बोले- 'आपने लोगों को साथ लाने का बड़ा काम किया है. मुझे याद है कि जब आप पहली बार सत्ता में आए थे तब कई धड़े थे और वे आपस में लड़ते थे और वे अब एकसाथ हैं. यह आपकी क्षमता का सबसे बड़ा सम्मान है.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज का शेड्यूल
- 5.45 बजे- जापान-अमेरिका-भारत के नेताओं की बैठक
- 6.05 बजे-अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक
- 6.50 बजे-ब्रिक्स नेताओं की अनौपचारिक बैठक
- 7.25 बजे-सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ बैठक
- 7.45 बजे-आधिकारिक स्वागत और फैमिली फोटो
- 8.05 बजे-थाइलैंड के प्रधानमंत्री जनरल प्रयुत चान-ओ-चा (रिटा.) से मुलाकात
- 8.30 बजे-कोरिया के राष्ट्रपति मून-जे-इन के साथ बैठक
8.50 बजे-सेशन-1 (वर्किंग लंच)
- 10.40 बजे-वियतनाम के प्रधानमंत्री नुएन शुआन से मुलाकात
- 10.55 बजे-वर्ल्ड बैंक ग्रुप के प्रेसिडेंट डेविड मालपास से मुलाकात
- 11.05 बजे-जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल के साथ बैठक
11.25 बजे-सेशन-2
- 13.00 बजे-चीन के नेताओं के साथ अनौपचारिक बैठक
- 15.00 बजे-संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटारेस से मुलाकात
- 15.10 बजे-सांस्कृतिक कार्यक्रम और डिनर
Source : News Nation Bureau