प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे से त्रिपक्षीय मुलाकात की. उसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से द्विपक्षीय वार्ता की. उन्होंने ब्रिक्स देशों के राष्ट्राध्यक्षों या शासनाध्यक्षों से भी मुलाकात की. ओसाका में शुक्रवार का दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बेहद व्यस्त रहने वाला है.
देखिए, आज प्रधानमंत्री का व्यस्त शेड्यूल
- 5.45 बजे- जापान-अमेरिका-भारत के नेताओं की बैठक
- 6.05 बजे-अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक
- 6.50 बजे-ब्रिक्स नेताओं की अनौपचारिक बैठक
- 7.25 बजे-सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ बैठक
- 7.45 बजे-आधिकारिक स्वागत और फैमिली फोटो
- 8.05 बजे-थाइलैंड के प्रधानमंत्री जनरल प्रयुत चान-ओ-चा (रिटा.) से मुलाकात
- 8.30 बजे-कोरिया के राष्ट्रपति मून-जे-इन के साथ बैठक
- 8.50 बजे-सेशन-1 (वर्किंग लंच)
- 10.40 बजे-वियतनाम के प्रधानमंत्री नुएन शुआन से मुलाकात
- 10.55 बजे-वर्ल्ड बैंक ग्रुप के प्रेसिडेंट डेविड मालपास से मुलाकात
- 11.05 बजे-जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल के साथ बैठक
- 11.25 बजे-सेशन-2
- 13.00 बजे-चीन के नेताओं के साथ अनौपचारिक बैठक
- 15.00 बजे-संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटारेस से मुलाकात
- 15.10 बजे-सांस्कृतिक कार्यक्रम और डिनर
LIVE UPDATES:
Source : News Nation Bureau