Advertisment

ग्लासगो में भारतीयों से कैसे मिले प्रधानमंत्री मोदी, दिल को छू लेगा यह वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) अंतरराष्ट्रीय जलवायु शिखर सम्मेलन 'सीओपी-26' में हिस्सा लेने के लिए ब्रिटेन में हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक दिल छूने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है

author-image
Mohit Sharma
New Update
PM Modi

PM Modi ( Photo Credit : ANI)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) अंतरराष्ट्रीय जलवायु शिखर सम्मेलन 'सीओपी-26' में हिस्सा लेने के लिए ब्रिटेन में हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक दिल छूने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो में वह पूरी सहृदयता के साथ वहां रह रहे भारतीयों से मिल रहे हैं. वीडियो में पीएम मोदी जहां भारतीयों ( Indian community ) से पूरी विनम्रता और अपनेपन से बात कर रहे हैं, वहीं बच्चों को भी दुलारते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखकर हर कोई उनकी तारीफ करता नजर आ रहा है. हालांकि पीएम मोदी के बारे में कहा जाता है कि वह जब भी किसी विदेशी दौरे पर जाते हैं तो वहां रह रहे हम वतन लोगों से दिल खोलकर मिलते हैं.

आपको बता दें कि भारत और ब्रिटेन ने मंगलवार को ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (सीओपी26) में स्वच्छ ऊर्जा के लिए एक नए उच्च स्तरीय गठबंधन की घोषणा की, जिसमें प्रमुख सरकारें, अंतर्राष्ट्रीय संगठन, नेतागण, कारोबारी लीडर्स, शोधकर्ता और नागरिक समूह आदि शामिल हैं. इसमें सरकारों का एक समूह शामिल है, जिसे ग्रीन ग्रिड इनिशिएटिव - वन सन वन वल्र्ड वन ग्रिड कहा जाता है. 

शिखर सम्मेलन के मेजबान ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और उनके भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी द्वारा सीओपी26 में इस समूह की घोषणा की गई. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सहित सरकार के अन्य प्रमुखों की उपस्थिति में, दोनों प्रधानमंत्रियों ने समूह के उद्देश्यों को निर्धारित करते हुए 80 से अधिक देशों द्वारा समर्थित वन सन डिक्लेरेशन प्रस्तुत किया.

Source : News Nation Bureau

pm modi news in hindi PM Modi reached Glasgow Glasgow trnding news Glasgow Conference pm narendra modi in unsc news पीएम मोदी बड़ी बातें
Advertisment
Advertisment