प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज मालदीव (Maldive) से सीधे श्रीलंका (Sri Lanka) के लिए रवाना होंगे. इस दौरान वह दोनों देशों के मजबूत संबंधों को लेकर श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिसिरेना (Maithripala Sirisena) से बातचीत करेंगे. साथ ही पीएम मोदी (PM Modi) श्रीलंका के विपक्ष नेता महिंदा राजपक्षे (Mahinda Rajapaksa) और बाद में तमिल गठबंधन के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. बता दें कि ईस्टर पर हुए श्रंखलाबद्ध बम धमाकों (Sri Lanka Serial Blasts) के बाद किसी भी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष की यह पहली श्रीलंका यात्रा होगी. पीएम की मालदीव और श्रीलंका की यात्राओं के गहरे कूटनीतिक (Diplomatic Repercussion) निहितार्थ हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के श्रीलंका दौरे की पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.newsstate.com
Source : News Nation Bureau