पीएम नरेंद्र मोदी इस समय रूस की यात्रा पर हैं. सोमवार को उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. इस यात्रा को काफी अहम माना जा रहा है. विश्व इस समय दो गुटो में बंटा हुआ है. ऐसे में भारत के रुख को लेकर हर किसी की नजर टिकी हुई है. इस बीच पीएम मोदी की यात्रा का असर दिखने लगा है. दरअसल, बीते दिनों रूसी सेना में शामिल भारतीयों का मामला सामने आया था. ये भारतीय रूस की ओर से यूक्रेन से युद्ध में शामिल हुए. इनकी अब वापसी होगी. रूसी सेना में काम कर रहे सभी भारतीय नागरिकों को वापस भेजने की तैयारी हो रही है. पीएम मोदी ने बीते दिनों राष्ट्रपति पुतिन के सामने इस मामले को उठाया था. बताया जा रहा है कि एक एजेंसी के माध्यम से इन भारतीयों को रूस में नौकरी देने का झांसा दिया गया था. इसके बाद उन्हें सेना में भर्ती करा दिया. तब से ये भारतीय रूस में फंसे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला, 5 जवान शहीद, पांच घायल, ग्रेनेड से बनाया निशाना
रूस की दो दिवसीय यात्रा पर मोदी
आपको बता दें कि पीएम मोदी रूस की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. यहां रूसी राष्ट्रपति के नोवो-ओगारियोवो निवास पर पुतिन ने पीएम मोदी से मुलाकात की. ये एक अनौपचारिक मुलाकात बताई गई है. ऐसा माना जा रहा है कि इस मुलाकात से रूस-भारत के संबंध मैत्रीपूर्ण होंगे. इसके साथ ही वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मामलों पर चर्चा भी हुई.
पुतिन ने पीएम मोदी की तारीफ की
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस दौरान पीएम मोदी की प्रशंसा की. इस दौरान पुतिन ने तीसरी बार पीएम चुने जाने पर मोदी को बधाई दी. उन्होंने कहा 'यह कोई इत्तेफाक बिल्कुल नहीं है. ये आपके कई वर्षों से काम का नतीजा है. आप बहुत ही ऊर्जावान हैं. वे हमेशा भारतीयों के पक्ष में सोचते हैं.' पुतिन ने कहा, ' प्रधानमंत्री मोदी ने अपना पूरा जीवन लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया है. इसे लोग महसूस कर सकते हैं.'
भारत-रूस वार्षिक शिखर बैठक में भाग लेंगे
सोमवार को दोनों नेताओं के बीच एक खास बातचीत हुई. इसके बाद एक प्राइवेट डिनर रखा गया. पीएम मोदी मॉस्को में राष्ट्रपति पुतिन के साथ 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर बैठक में भाग लेंगे. पीएम मोदी पांच साल बाद रूस की यात्रा पर हैं. इससे पहले उन्होंने 2019 में रूस की यात्रा की थी.
Source : News Nation Bureau