Advertisment

PML-N चीफ शहबाज ने नवाज शरीफ से जेल में की मुलाकात, भारत-पाक तनाव से कराया वाकिफ

पाकिस्तान के विपक्षी नेता और पीएमएल-एन के प्रमुख शहबाज शरीफ ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से जेल में मुलाकात की.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
PML-N चीफ शहबाज ने नवाज शरीफ से जेल में की मुलाकात, भारत-पाक तनाव से कराया वाकिफ

पाक के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ

Advertisment

पाकिस्तान के विपक्षी नेता और पीएमएल-एन के प्रमुख शहबाज शरीफ ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से जेल में मुलाकात की. शहबाज शरीफ ने उन्हें मौजूदा भू-राजनीतिक स्थिति, विशेषकर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव से वाकिफ कराया. मीडिया की एक खबर में यह जानकारी दी गई. नवाज अल-अजीजिया स्टील मिल्स भ्रष्टाचार के मामले में लाहौर की कोट लखपत जेल में बंद हैं. उन्हें सात साल की सजा हुई है. 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने पार्टी के सूत्रों के हवाले से कहा, 'शनिवार को हुई मुलाकात का मकसद उन्हें (नवाज को) मौजूदा भू-राजनीतिक स्थिति, विशेषकर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव से वाकिफ कराना था.'

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान में सक्रिय जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. इसके बाद भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई हमला किया, जिसके जवाब में अगले ही दिन सबुह पाकिस्तान ने एफ-16 सहित 24 लड़ाकू विमानों के साथ भारत में घुसने की कोशिश की थी.

और पढ़ें:  कांग्रेस के गढ़ में पीएम मोदी ने बोला हमला, कहा- हमारी सरकार में उड़ेगा पहला राफेल 

समाचार पत्र ने कहा कि बैठक के दौरान शरीफ परिवार के खिलाफ चल रहे अदालती मामलों पर भी चर्चा की गई. शहबाज ने नवाज से उनके स्वास्थ्य के बारे में भी पूछा. गौरतलब है कि लाहौर के जिन्ना अस्पताल में 10 दिन तक इलाज कराने के बाद पिछले सप्ताह ही नवाज शरीफ जेल लौटे हैं.

Source : PTI

Nawaz Sharif shehbaz sharif Indo-pak Tension
Advertisment
Advertisment