भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने रॉयल कोर्ट ऑफ जस्टिस से गुहार लगाई है. उसने ट्राइल से पहले जमानत देने की विनती की है. उसकी जमानत अर्जी पर सुनवाई चल रही है. नीरव मोदी ने चौथी बार जमानत याचिका के लिए गुहार लगाई है. इससे पहले तीन बार जमानत याचिका खारिज हो चुकी है.
PNB scam case: Nirav Modi pleads to Royal Courts of Justice in London to grant him bail ahead of trial; hearing for his bail application underway. (File pic) pic.twitter.com/KXmjNeuaAp
— ANI (@ANI) June 11, 2019
भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी की जमानत याचिका पर सुनवाई खत्म हो गई है. लंदन के रॉयल कोर्ट ऑफ जस्टिस में चल रही सुनवाई को स्थगित कर दी गई है. फैसला कल सुबह 10 बजे दिया जाएगा.
PNB scam case: Nirav Modi bail hearing at the Royal Courts of Justice in London concludes. The decision will be given tomorrow at 10 am. pic.twitter.com/AjPufude1Z
— ANI (@ANI) June 11, 2019
नीरव मोदी का प्रतिनिधित्व करने वाले Claire Montgomery ने कुछ ईमेल पढ़ा है. जो नीरव मोदी और उसके भाई के बीच अदला-बदली हुई थी. Montgomery का कहना है कि ईमेल में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि किसी भी तरह के गवाह के हस्तक्षेप का कोई सबूत नहीं है. हमने अबूधाबी के गवाहों को देखा है जिन्होंने ईडी के ईमेल का जवाब दिया है.
Claire Montgomery, representing Nirav Modi, reads out some email exchange b/w Nirav Modi & his brother. Montgomery says 'the emails clearly show that there is no evidence of any sort of witness interference. We've seen witnesses from Abu Dhabi who've replied to emails from ED' https://t.co/AT8y3ihxGP
— ANI (@ANI) June 11, 2019
तीन बार हो चुकी है खारिज
इससे पहले भी भगोड़ा हीरा व्यापारी नीरव मोदी की तीसरी बार जमानत याचिका खारिज हो गई है. चौथी बार उसने जमानत याचिका के लिए गुहार लगाई है. ब्रिटेन की अदालत के सामने जमानत के लिए तीसरी बार अपील की थी. कोर्ट ने इससे पहले तीन बार नीरव मोदी की जमानत अर्जी खारिज कर चुका है. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में दो अरब डॉलर की धोखाधड़ी और मनी लॉड्रिंग के आरोपी नीरव मोदी को भारत सरकार वापस लाने का प्रयास कर रही है. 48 वर्षीय कारोबारी भारत में 13,000 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) धोखाधड़ी मामले में वांछित है। उसे 19 मार्च को होलबोर्न से गिरफ्तार किया गया था.
प्रत्यर्पण कार्यवाही के खिलाफ लड़ रहा है
होलबोर्न से गिरफ्तारी के बाद से ही वह प्रत्यर्पण कार्यवाही के खिलाफ लड़ रहा है. नीरव को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए दक्षिण पश्चिम लंदन स्थित वैंड्सवर्थ जेल से अदालत में पेश किया गया. नीरव और उसके मामा मेहुल चोकसी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) 13,000 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी मामले के संबंध में जांच कर रही हैं.