जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में दूसरे विश्वयुद्ध के समय का बम मिला। इसकी वजह से तकरीबन 54 हज़ार लोगों को क्रिसमस के दिन कुछ वक़्त के लिए बाहर रहने को कहा गया। हांलांकि बम निरोधक दस्ते ने जल्द ही इस बम को निष्क्रिय कर दिया और लोग अपने घरों में वापस लौट आये।
फ्रैंकफर्ट पुलिस ने रविवार शाम सात बजे ट्वीट किया कि उनके पास अच्छी खबर है और बम को निष्क्रिय कर दिया गया है। इससे पहले पुलिस यह नहीं बता पा रही थी कि लोगों को कितनी देर अपने घरों से बाहर रहना होगा।
यह भी पढ़ें: इराक के मोसुल में इस्लामिक स्टेट के 97 आतंकवादी मारे गए
यह बम विशालकाय था और इसका वजन तकरीबन 2 टन था। माना जा रहा है कि यह बम ब्रिटेन की ओर से गिराया गया था। एक साइट पर निर्माण के दौरान कुछ दिन पहले ये बम मिला था। तब तय किया गया कि इसे क्रिसमस के दौरान ही निष्क्रिय किया जाएगा क्योंकि इस वक़्त सड़कों पर ट्रैफिक कम होता है।
Source : News Nation Bureau