Toshakhana Case: इमरान खान के लाहौर आवास में पुलिस घुसी: 'अकेली हैं बुशरा बेगम'

इमरान खान तोशखाना से रियायती मूल्य पर उपहार खरीदने और उन्हें लाभ के लिए बेचने को लेकर शरीफ सरकार के निशाने पर रहे हैं.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
PTI Police

उधर इमरान हो रहे थे कोर्ट में पेश, इधर पुलिस घुस गई घर में.( Photo Credit : पीटीआई के वीडियो से साभार.)

Advertisment

बीते कई दिनों से पुलिस और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के समर्थकों के बीच तीखी झड़पों के बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) शनिवार को तोशाखाना मामले (Toshakhana Case) में पेश होने के लिए इस्लामाबाद की एक अदालत पहुंचे. इसके पहले शनिवार को अदालत के लिए रवाना हुए उनके काफिले की कुछ कारें आपस में ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें कुछ कार्यकर्ताओं को चोटें आईं. इस्लामाबाद में इमरान खान ने कहा कि पुलिस ने उनके घर पर धावा बोल दिया है, जहां उनकी पत्नी बुशरा बीबी अकेली थीं. उनका दावा है कि उनके घर पर हमला नवाज शरीफ को सत्ता में वापस लाने के लिए किए गए एक लेन-देन का हिस्सा है.

पीटीआई ने पुलिस का घर में घुसते वीडियो जारी किया
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने इमरान खान के घर में पुलिस के घुसने का एक वीडियो साझा किया है. पीटीआई ने एक ट्वीट में कहा, 'वे अब पार्टी अध्यक्ष के घर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं, जहां केवल बुशरा बीबी मौजूद हैं. हम मार्शल लॉ में भी इस तरह के कृत्य नहीं देखते थे !!'. इमरान खान ने कहा, 'पंजाब पुलिस ने जमान पार्क में मेरे घर पर हमला किया, जहां बुशरा बेगम अकेली हैं. ये किस कानून के तहत कर रहे हैं? यह लंदन की योजना का हिस्सा है जहां एक नियुक्ति पर सहमत होने के एवज में भगोड़े नवाज शरीफ को सत्ता में लाने का वादा किया गया था.' 

यह भी पढ़ेंः Toshakhana Case: इस्लामाबाद कोर्ट में पेशी पर जा रहे इमरान खान के काफिले की गाड़ी पलटी, कई लोग घायल

इमरान खान ने कहा उन्हें कानून पर भरोसा
पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) द्वारा कथित रूप से अपनी संपत्ति की घोषणाओं में उपहारों के विवरण को छिपाने के लिए दायर शिकायत पर कार्यवाही में भाग लेने के लिए इमरान खान अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश (एडीएसजे) जफर इकबाल की अदालत में पेश हुए. इससे पहले पूर्व पीएम ने कहा कि उन्हें पता था कि इस्लामाबाद अदालत जाने के दौरान सरकार उन्हें गिरफ्तार कर लेगी. ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा, 'मैं यह जानने के बावजूद अदालत जा रहा हूं कि वे मुझे गिरफ्तार करेंगे क्योंकि मैं कानून के शासन में विश्वास करता हूं.'

HIGHLIGHTS

  • इमरान खान एडीएसजे जफर इकबाल की अदालत में पेश हुए
  • इसके पहले पीटीआई समर्थकों और पुलिस का संघर्ष रहा जारी
    शनिवार को इमरान खान के काफिले की कुछ कारें टकराईं
pakistan imran-khan पाकिस्तान इमरान खान pti Toshakhana Case पीटीआई तोशाखाना केस Court अदालती पेशी
Advertisment
Advertisment
Advertisment