पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में भीड़भाड़ वाले बाजार में मदरसे के पास शुक्रवार को हुए शक्तिशाली बम धमाके में 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 अन्य घायल हो गए. सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकवादियों को मार गिराया है. इस दौरान दो पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गई है.
अधिकारियों का कहना है कि कबीलाई जिले औरकजई जिले के कलाया इलाके में जुमा बाजार में यह विस्फोट हुआ. जियो न्यूज ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के हवाले से बताया कि विस्फोट में कम से कम 17 लोगों की मौत हुई है जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. उसने बताया कि विस्फोट मदरसे के दरवाजे के बाहर हुआ. मीडिया सूत्रों के अनुसार, हमलावर कार से आए थे. कार में विस्फोटक भरा हुआ था.