Advertisment

व्हाइट हाउस ने कहा, राष्ट्रपति ट्रंप नस्लीय हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं

व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर कहा है कि राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप किसी भी तरह के धर्म विरोधी और नस्लीय हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
व्हाइट हाउस ने कहा, राष्ट्रपति ट्रंप नस्लीय हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं
Advertisment

अमेरिका में हो रही धर्म विरोधी और नस्लीय हिंसा से लगातार आलोचना का शिकार हो रहे व्हाइट हाउस ने सफाई दी है। व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर कहा है कि राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप किसी भी तरह के धर्म विरोधी और नस्लीय हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।

व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिका में सभी को अपने धर्म के पालन की स्वतंत्रता है और उन्हें डरने की ज़रूरत नहीं है।

व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी सीन स्पाइसर ने बयान दिया है कि देश की स्थापना के समय से ही नागरिकों के पूजा करने अधिकार की रक्षा के लिये प्रशासन समर्पित हैं।

व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी सीन स्पाइसर ने कहा है कि वहां रह रहे लोगों को डरने की ज़रूरत नहीं है।

ये भी पढ़ें: अमेरिका में मारे गए इंजीनियर का शव हैदराबाद पहुंचा, हिलेरी ने ट्रंप पर साधा निशाना

अमेरिका में हो रही नस्लीय और धार्मिक हिंसा के पीछे राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की नीतियों को जिम्मेदार माना जा रहा है। जिसके कारण वो अमेरिका ही नहीं दुनिया भर में आलोचना का शिकार हो रहे हैं।

भारतीय इंजीनियर की हत्या के बाद चुनाव में ट्रंप के विरोध में खड़ी हिलरी क्लिंटन ने भी ट्रंप से सवाल पूछा था।

शुक्रवार को कंसास के ओलेथ में ऑस्टिंस बार एंड ग्रील में एक पूर्व अमेरिकी नौसैनिक एडम डब्ल्यू परिंटन ने गोली मारकर भारतीय मूल के इंजीनियर कुचिभोटला (32) की हत्या कर दी थी और आलोक रेड्डी मदसानी (32) को घायल कर दिया था।

ये भी पढ़ें: चीन की भारत को नसीहत- संबंधों में विषमताओं को स्वीकार करे

मामले में बीच-बचाव करने आया एक अमेरिकी नागरिक ईयान ग्रिलोट (24) भी घायल हो गया था, जो फिलहाल अस्पताल में है। डब्ल्यू परिंटन (51) पर फर्स्ट डिग्री मर्डर और दो बार अटेंप्ट फर्स्ट डिग्री मर्डर का आरोप लगाया गया है।

ये भी पढ़ें: रामजस विवाद: रेप की धमकी के बाद पीछे हटीं गुरमेहर कौर, कहा- मुझे अकेला छोड़ दो

Source : News Nation Bureau

President Trump hateful acts in US
Advertisment
Advertisment
Advertisment