Advertisment

मोदी ने सर्वोच्च न्यायालय की शक्तियां बहाल करने के लिए मोरारजी को सराहा

44वें संशोधन में संसद और विधानसभाओं की कार्यवाही का समाचार पत्रों में प्रकाशन का प्रावधान किया गया. इसी के तहत, सर्वोच्च न्यायालय की कुछ शक्तियों को बहाल किया गया.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
मोदी ने सर्वोच्च न्यायालय की शक्तियां बहाल करने के लिए मोरारजी को सराहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई की सराहना की

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सर्वोच्च न्यायालय की शक्तियां बहाल करने में सहायता के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई की सराहना की. मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान 44वां संविधान संशोधन किया गया था. यह महत्वपूर्ण इसलिए है क्योंकि आपातकाल के दौरान जो 42वां संशोधन लाया गया था, इसमें सर्वोच्च न्यायालय की शक्तियों को कम करने और दूसरे ऐसे प्रावधान थे, जो हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन करते थे.

यह भी पढ़ें: Mann Ki Baat : पुलवामा के शहीदों का बलिदान व्‍यर्थ नहीं जाएगा : पीएम नरेंद्र मोदी

उन्होंने कहा कि 44वें संशोधन में संसद और विधानसभाओं की कार्यवाही का समाचार पत्रों में प्रकाशन का प्रावधान किया गया. इसी के तहत, सर्वोच्च न्यायालय की कुछ शक्तियों को बहाल किया गया. इसी संशोधन में यह भी प्रावधान किया गया कि संविधान के अनुच्छेद 20 और 21 के तहत मिले मौलिक-अधिकारों का आपातकाल के दौरान हनन नहीं किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने एक फिर राज बब्बर पर जताया भरोसा, सौंपी यूपी चुनाव अभियान समिति की कमान

उन्होंने देसाई का ऐसा प्रावधान लाने के लिए आभार जताया जिसमें पहली बार ऐसी व्यवस्था की गई कि मंत्रिमंडल की लिखित अनुशंसा पर राष्ट्रपति ही आपातकाल की घोषणा करेंगे, साथ ही यह भी तय किया गया कि आपातकाल की अवधि को एक बार में छ: महीने से अधिक नहीं बढ़ाया जा सकता. मोदी ने कहा कि स्वतंत्र भारत में संसद में सबसे अधिक बजट पेश करने का रिकॉर्ड मोरारजी भाई देसाई के ही नाम है.

Source : IANS

PM Narendra Modi Supreme Court of India Man ki Bat former prime minister morarji desai radio programme man ki bat 44 constitutional amendment
Advertisment
Advertisment
Advertisment