प्रिसेंज डायना की अचानक मौत ने उनके छोटे बेटे ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस हैरी को बुरी तरह तोड़ दिया था। इस बात का खुलासा उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार डेली टेलीग्राफ को दिये इंटरव्यू में किया। अपने इंटरव्यू में प्रिंस हैरी ने बताया कि अपनी मां की मौत के बाद किस तरह उन्होंने अवसाद से लड़ने के लिए मनोचिकित्सक और बॉक्सिंग का सहारा लिया।
इसे भी पढ़ें: ‘ब्रिटेन पर मंडरा रहा आईएस के घातक हमलों का खतरा’
प्रिंस हैरी ने कहा, 'मैं कह सकता हूं कि 12 साल की उम्र में अपनी मां को खोना और उसके बाद 20 सालों तक अपनी सभी भावनाओं को दबा कर रखने से मेरी व्यक्तिगत जिंदगी के साथ-साथ मेरे काम पर भी असर पड़ा है। मैं कई मौकों पर पूरी तरह से टूटने की कगार पर पहुंच चुका था.. जब हर तरह का दुख, झूठ और गलतफहमियां आपको घेर रही हों।'
प्रिंस हैरी ने बताया कि अपनी मां की मौत के सदमे से निपटने के लिए उन्होंने उस बारे में सोचना ही बंद कर दिया था। प्रिंस हैरी बताया, 'वह खुद को 20 से 25 और 28 साल के युवक की तरह देखते रहे जिनकी जिंदगी में 'सब कुछ ठीक चल रहा' था।'
इसे भी पढ़ें: मलाला यूसुफजई बनी UN की सबसे कम उम्र की 'शांति दूत'
प्रिंस हैरी ने बताया कि इस दौरान उनके बड़े भाई प्रिंस विलियम उन्हें मदद लेने के लिए प्रेरित करते रहें। प्रिंस ने बताया कि उनके भाई ने कहा,'देखिए, आपको इससे निबटना पड़ेगा, ये सामान्य नहीं है कि किसी चीज ने आपको परेशान नहीं किया। इसके बाद मैंने इस बारे में कुछ करने का फ़ैसला किया।'
उन्होंने इस संबंध में मनोचिकित्सक से मदद ली। इसके साथ ही बॉक्सिंग के अपने शौक ने भी उन्हें इस समस्या से निपटने में मदद दी। प्रिंस हैरी ने कहा,' बॉक्सिंग ने उन्हें बचा लिया क्योंकि इस तरह से उन्हें अपना गुस्सा बाहर निकालने का मौका मिला।'
इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन के 15 पापुलर शब्दों में 'योग' शामिल: स्टडी
अंग्रेजी अखबार के मुताबिक प्रिंस हैरी ने किसी को पीटने जैसे गुस्सा और शाही कार्यक्रमों में बैचेनी का सामना करने जैसे अनुभवों को दूसरों के साथ बांटने का फैसला इसलिए किया ताकि मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर लोग खुल कर बात करने के लिेए प्रोत्साहित हो सकें।
प्रिंसेज़ डायना की साल 1997 में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी।
HIGHLIGHTS
- मां डायना की मौत के बाद 20 सालों तक सदमें में रहें थे प्रिंस हैरी
- भाई विलियम की सलाह पर मनोचिकित्सक से ली थी मदद
- गुस्से से निपटने के लिए बॉक्सिंग का लिया था सहारा
Source : News Nation Bureau