Advertisment

आंतक के खिलाफ ट्रेनिंग लेकर प्रिंस विलियम और केट जाएंगे पाकिस्तान

प्रिंस विलियम और केट का यह दौरा 2006 के बाद ब्रिटेन के शाही परिवार के किसी सदस्य द्वारा पाकिस्तान का पहला आधिकारिक दौरा होगा.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
आंतक के खिलाफ ट्रेनिंग लेकर प्रिंस विलियम और केट जाएंगे पाकिस्तान

इंग्लैंड के प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट (फाइल फोटो)

Advertisment

इंग्लैंड के प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट इसी साल पाकिस्तान दौरे पर जाएंगे. केनसिंगटन पैलेस ने पुष्टि करते हुए बताया कि यह दौरा ब्रिटेन के विदेश विभाग के आग्रह पर किया जाएगा. जियो न्यूज ने पैलेस के शनिवार के बयान के हवाले से कहा कि आगे की जानकारी समय आने पर दी जाएगी. प्रिंस विलियम और केट का यह दौरा 2006 के बाद ब्रिटेन के शाही परिवार के किसी सदस्य द्वारा पाकिस्तान का पहला आधिकारिक दौरा होगा. साल 2006 में प्रिंस चार्ल्स और कैमिला ने पाकिस्तान का दौरा किया था.

इससे पहले क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय ने 1997 और 1961 तथा दिवंगत राजकुमारी डायना ने 1991 में पाकिस्तान का दौरा किया था.इंग्लैंड में पाकिस्तान के उच्चायुक्त मोहम्मद नफीस जकारिया ने इस घोषणा का स्वागत किया है.

इसे भी पढ़ें:जय श्रीराम और वंदे मातरम को लेकर AIMIM प्रमुख अवैसी RSS पर बरसे, कह दी ये बड़ी बात

नफीस जकारिया ने बताया, 'पाकिस्तान की सरकार और जनता अपने कैम्ब्रिज के रॉयल हाईनेसेस द ड्यूक और डचेज के इस साल पाकिस्तान के शाही दौरे की घोषणा का स्वागत करती है.'

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की जनता रानी के दौरे को अभी भी याद करती है और आगामी यात्रा को इंग्लैंड का पाकिस्तान के साथ रिश्ते का प्रतिबिंब मानती है. दोनों देशों में ऐतिहासिक संबंध हैं और दोनों पक्ष इन्हें और मजबूत करने की कामना करते हैं.

वहीं, ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक, ड्यूक और डचेज ऑफ कैम्ब्रिज आतंक के खतरे को देखते हुए अपने एक सप्ताह के दौरे से पहले सुरक्षा संबंधी ट्रेनिंग लेंगे. इसके बाद पाकिस्तान में कदम रखेंगे. 

HIGHLIGHTS

  • प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट इसी साल पाकिस्तान दौरे पर जाएंगे
  • दिवंगत राजकुमारी डायना ने 1991 में पाकिस्तान का दौरा किया था
  • साल 2006 में प्रिंस चार्ल्स और कैमिला ने पाकिस्तान का दौरा किया था
pakistan Prince William kate
Advertisment
Advertisment