पाकिस्तानी विदेश मंत्री का बयान- 'कुलभूषण जाधव के बदले 1 आतंकवादी देने का मिला था प्रस्ताव'

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने दावा किया है कि उन्हें पाकिस्तान में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के बदले 2014 पेशावर स्कूल हमले के लिए जिम्मेदार और अफगानिस्तान की जेल में बंद एक आतंकवादी को देने का प्रस्ताव मिला था।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
पाकिस्तानी विदेश मंत्री का बयान- 'कुलभूषण जाधव के बदले 1 आतंकवादी देने का मिला था प्रस्ताव'

ख्वाजा मुहम्मद आसिफ (विदेश मंत्री, पाकिस्तान)

Advertisment

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने दावा किया है कि उन्हें पाकिस्तान में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के बदले 2014 पेशावर स्कूल हमले के लिए जिम्मेदार और अफगानिस्तान की जेल में बंद एक आतंकवादी को देने का प्रस्ताव मिला था।

पाक विदेश मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने बुधवार को न्यूयार्क में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पेशावर में एपीएस (आर्मी पब्लिक स्कूल) में बच्चों की हत्या करने वाला आतंकवादी अफगानिस्तान प्रशासन के हिरासत में है।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) ने मुझसे कहा कि हम उस आतंकवादी से आपके पास मौजूद आतंकवादी जो कि कुलभूषण जाधव है, की अदला बदली कर सकते हैं।

मंत्री ने यह दावा एशिया सोसायटी में एक सवाल के जवाब में किया। हालांकि उन्होंने आतंकवादी का नाम और उस एनएसए के बारे में स्पष्ट नहीं किया जिसके संदर्भ में उन्होंने यह बात की।

कुलभूषण जाधव मामला: भारत ने पाकिस्तान की दलील के खिलाफ ICJ में जवाब दाखिल किया

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने मौत की सजा सुनाई है। जाधव पर पाकिस्तान ने जासूसी का आरोप लगाया है। इसके खिलाफ भारत ने आईसीजे में शरण ली है।

आईसीजे ने मामले में अंतिम फैसला आने तक जाधव की फांसी पर 18 मई को रोक लगा दी थी।

पाकिस्तान का दावा है कि जाधव को मार्च 2016 में बलूचिस्तान से पकड़ा गया था और उसने भारत की अंतर्राष्ट्रीय गुप्तचर संस्था रिसर्च एंड एनलिसिस विंग (रॉ) से संबंध होने की बात को स्वीकार किया था।

आपको बता दें कि अदालत ने भारत को 13 सितंबर तक मामले के समर्थन में अपने आवेदन सौंपने का निर्देश दिया था, वहीं पाकिस्तान को 13 दिसंबर तक उसका जवाब जमा कराने के लिए कहा गया है।

पाकिस्तान का US को जवाब, कहा- हाफिज सईद कभी आपके 'डार्लिंग' हुआ करते थे

Source : News Nation Bureau

pakistan Khwaja Muhammad Asif Kulbhushan Jadav
Advertisment
Advertisment
Advertisment