पाकिस्तान के पूर्व राजनयिकों ने इमरान सरकार को चेताया, कहा- भारत को जवाब देने के लिए तैयार रहें

तीन पूर्व विदेश सचिव रियाज हुसैन खोखर, रियाज मोहम्मद खान और इनामुल हक ने दोनों देशों के मीडिया, राजनीतिक नेतृत्व, खुफिया संस्थानों और लोगों की राय बनाने वालों से अपील कर कहा कि संयम बरतने की जिम्मेदारी दिखाएं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
पाकिस्तान के पूर्व राजनयिकों ने इमरान सरकार को चेताया, कहा- भारत को जवाब देने के लिए तैयार रहें

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (फाइल फोटो)

Advertisment

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव को देखते हुए पाकिस्तान के तीन पूर्व विदेश सचिवों ने अपनी सरकार को आगाह किया है कि वह भारत की किसी भी आक्रामक कार्रवाई से निपटने के लिए तैयारी करके रखे और संकट को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए कूटनीति की मदद लें. डॉन समाचारपत्र में प्रकाशित एक संयुक्त लेख में तीन पूर्व विदेश सचिव रियाज हुसैन खोखर, रियाज मोहम्मद खान और इनामुल हक ने दोनों देशों के मीडिया, राजनीतिक नेतृत्व, खुफिया संस्थानों और लोगों की राय बनाने वालों से अपील करते हुए कहा है कि वे अशांत वातावरण में कुछ संतुलन बनाने के उपाय करने और संयम बरतने की जिम्मेदारी दिखाएं. 'अ टाइम फॉर रीस्ट्रेंट' नाम से छपे इस लेख में कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान के मध्य तनाव खतरनाक स्तर पर है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपनी सेना को पुलवामा का बदला लेने के लिए खुली छूट दे दी है.

उन्होंने कहा, 'पुलवामा मुंबई नहीं है क्योंकि एक स्थानीय किस्म की कार्रवाई हो सकती है. मुंबई हमले में भारत ने संयम बरता था. उसके विपरीत अब नई दिल्ली ने युद्ध का नगाड़ा बजा दिया है.' लेख में कहा गया है, 'सर्वप्रथम, पाकिस्तान को बिना कुछ उकसावा किए किसी संभावित आक्रामक कार्रवाई को नाकाम करने के लिए तैयार रहना चाहिए. तैयारी खुद ही तनाव में किसी इजाफे को नाकाम कर देगी.'

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश में दुबई जा रहे विमान को हाईजैक करने की कोशिश नाकाम, 1 संदिग्ध गिरफ्तार

गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले की साजिश पाकिस्तान से संचालित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने रची थी. इस बर्बर घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सुरक्षा बलों को इसका बदला लेने के लिए खुली छूट दे दी गई है.

Source : PTI

PM modi Modi Government INDIA pakistan Pulwama Attack imaran khan ex pakistani diplomats
Advertisment
Advertisment
Advertisment