अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की परमाणु क्षमता बढ़ाने के बयान पर रूस क राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने कहा है कि उनके बयान में कुछ भी असामान्य नहीं है।
पुतिन ने कहा, "जहां तक अमेरिका के नए राष्ट्रपति की बात है तो उनके बयान में कुछ भी नया नहीं है। चुनावों के दौरान उन्होंने कहा था कि अमेरिका के परमाणु ताकत और सेना को मज़बूत करने की ज़रूरत है।"
ट्रंप ने ट्वीट करके कहा था कि अमेरिका को अपनी परमाणु ताकत तो मज़बूत करना चाहिये। ट्रंप का ये बयान पेंटागन के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात के एक दिन के बाद आया था। साथ ही पुतिन ने भी कहा था कि रूस को अपनी परमाणु ताकत को मज़बूत करने की ज़रूरत है।
ट्रंप ने कहा था, "अमेरिका को अपनी परमाणु क्षमता को मजबूत करने और बढ़ाने की ज़रूरत है।"
दोनों देशों का परमाणु क्षमता को बढ़ाने और मज़बूत करने को लेकर शीत युद्ध के दौरान खुलकर बोलते थे। लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 2009 में से परमाणु हथियारों को खत्म करने की बात की थी।
Source : News Nation Bureau