Advertisment

कतर एयरवेज ने शुरू की दुनिया की सबसे लंबी उड़ान सेवा, 16 घंटे तक लगातार उड़ेगा विमान

कतर एयरवेज ने दुनिया की सबसे लंबी उड़ान सेवा की शुरुआत कर दी है। इसकी शुरुआत रविवार को दोहा से ऑकलैंड के बीच की गई।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
कतर एयरवेज ने शुरू की दुनिया की सबसे लंबी उड़ान सेवा, 16 घंटे तक लगातार उड़ेगा विमान

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

कतर एयरवेज ने दुनिया की सबसे लंबी उड़ान सेवा की शुरुआत कर दी है। इसकी शुरुआत रविवार को दोहा से ऑकलैंड के बीच की गई। उड़ान संख्या क्यूआर 920 ने दोहा से ऑकलैंड के बीच उड़ान भरी। स्थानीय समय के मुताबिक कतर की राजधानी दोहा से विमान ने 5 बजकर 2 मिनट पर उड़ान भरी और ऑकलैंड के समय के अनुसार सोमवार को 7.30 सुबह में वहां उतरेगी।

बोइंग 777 को वहां तक पहुंचने में कुल 16 घंटे 20 मिनट का वक्त लगेगा। ये विमान पांच देशों के ऊपर से गुजरते हुए 14 हजार 553 किलोमीटर की यात्रा पूरी करेगा।

ये भी पढ़ें: चीन को जवाब देने के लिए भारत अरुणाचल प्रदेश को रेल नेटवर्क से जोड़ेगा

हालांकि कतर एयरलाइंस ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि इस विमान में कितन लोग सवार है। लेकिन ये बात जरूर सामने आई है कि प्लेन में 4 पायलट और 15 क्रू मेंबर्स है।

इससे पहले इमिरेट्स एयरलाइंस ने सबसे लंबी दूरी की विमान सेवा की शुरुआत की थी। उस वक्त फ्लाइट ने दुबई से ऑकलैंड के बीच करीब 14 हजार 200 किमी की उड़ान भरी थी।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने फिर उछाला कश्मीर मुद्दा, नवाज को मिला आर्मी का साथ

Source : News Nation Bureau

Qatar Airways worlds longest fligh launches worlds longest fligh
Advertisment
Advertisment
Advertisment