QS वर्ल्ड रैंकिंग: भारत के तीन उच्च शिक्षण संस्थान विश्व के टॉप 200 में शामिल

क्यूएस वल्र्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स में आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली, और बैंगलूरू स्थित आईआईएससीं के अलावा कोई भी अन्य भारतीय शिक्षण संस्थान टॉप 200 में स्थान हासिल नहीं कर सका है.

author-image
Ritika Shree
New Update
QS World Ranking

QS World Ranking( Photo Credit : गूगल)

Advertisment

क्यूएस वल्र्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स में विश्व के टॉप 200 शिक्षण संस्थानों में तीन भारतीय उच्च शिक्षा संस्थानो ने अपनी जगह बनाई है. क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग्स में विश्व के टॉप 200 शिक्षण संस्थानों में आईआईटी बॉम्बे 177 वें, आईआईटी दिल्ली 185 वें और बैंगलूरू स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान 186वें स्थान पर आया है. मंगलवार, 8 जून 2021 को क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स जारी की गई. आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली, और बैंगलूरू स्थित आईआईएससीं के अलावा कोई भी अन्य भारतीय शिक्षण संस्थान टॉप 200 में स्थान हासिल नहीं कर सका है. क्यूएस वल्र्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स में टॉप 400 विश्वविद्यालयों में आईआईटी मद्रास 255 वें नंबर पर है. आईआईटी खड़गपुर 280 वें स्थान पर और आईआईटी गुवाहाटी 395वें नंबर पर रहा है.

यह भी पढ़ेः DU के 28 कॉलेजों में गवर्निंग बॉडी को तीन महीने का एक्सटेंशन

क्यूएस वल्र्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स के टॉप 1000 उच्च शिक्षण संस्थानों में भी भारतीय उच्च शिक्षण संस्थानों की मौजूदगी के लिहाज से कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ है. वर्ष 2018 की रैंकिंग में कुल 20 भारतीय संस्थान इस रैंकिंग में शामिल थे. 2019 में 24, 2020 में 23 और इस वर्ष की रैंकिंग में 22 भारतीय संस्थानों ने विश्व के टॉप 1000 उच्च शिक्षण संस्थानों में जगह बनायी है.

यह भी पढ़ेः CBSE की 12वीं कक्षा के प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन 28 जून तक हो सकेंगे अपलोड

वही क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय इस बार अपना स्थान बनाने में कामयाब रहा है. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय यानी जेएनयू को क्यू एस वल्र्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 561-570 रैंकिंग बैंड में जगह दी गयी है. जेएनयू की वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2022 में यह शानदार एंट्री विश्वविद्यालय द्वारा शुरू किए गए नए स्नातक स्तर के इंजीनियरिंग कोर्स के कारण हुई है. वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स में दिल्ली विश्वविद्यालय को 501 - 510 रैंकिंग बैंड में जगह मिली है. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) को इस वर्ष की रैंकिग में टॉप 1000 में जगह नहीं मिल सकी है.

HIGHLIGHTS

  • 8 जून 2021 को क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स जारी की गई
  • टॉप 400 विश्वविद्यालयों में आईआईटी मद्रास 255 वें नंबर पर है
  • टॉप 400 में आईआईटी खड़गपुर 280 वें और आईआईटी गुवाहाटी 395वें नंबर पर है

Source : IANS

INDIA QS World Ranking Three higher educational institutions included world's top 200
Advertisment
Advertisment
Advertisment