मलाला के साथ वाली तस्वीर साझा कर घिरे कनाडाई नेता, सोशल मीडिया पर लोगों ने किया ये कमेंट

कनाडा के क्यूबेक प्रांत के शिक्षा मंत्री जीन फ्रेंकोइस रॉबर्ज ने नोबेल पुरस्कार विजेता मानवाधिकार कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई के साथ वाली खुद की तस्वीर ट्विटर पर साझा की है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
मलाला के साथ वाली तस्वीर साझा कर घिरे कनाडाई नेता, सोशल मीडिया पर लोगों ने किया ये कमेंट

जीन फ्रेंकोइस रॉबर्ज और मलाला (फाइल फोटो)

Advertisment

कनाडा के क्यूबेक प्रांत के शिक्षा मंत्री जीन फ्रेंकोइस रॉबर्ज ने नोबेल पुरस्कार विजेता मानवाधिकार कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई के साथ वाली खुद की तस्वीर ट्विटर पर साझा की है. इस कारण उनकी काफी आलोचना हो रही है और उन्हें पाखंडी कहा जा रहा है. यह तस्वीर साझा करने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे शर्मनाक और पाखंड बताया. दरअसल, जीन की गठबंधन अविनेर क्यूबेक (सीएक्यू) सरकार ने एक कानून पास किया है, जिसके तहत शिक्षक, पुलिस, न्यायधीश सहित सरकारी कर्मचारी कार्यस्थल पर किसी धर्म विशेष से संबंध रखने वाले कपड़े नहीं पहन सकते.

यह भी पढ़ेंः World Cup: लीडस में हिटमैन ने तोड़ा खुद का यह बड़ा रिकॉर्ड, देखें आंकड़े 

जीन और मलाला की मुलाकात फ्रांस में हुई थी, जहां उन्होंने शिक्षा और अंतर्राष्ट्रीय विकास के मुद्दे पर चर्चा की. इसके बाद जीन द्वारा ट्विटर पर तस्वीर साझा करते ही लोगों की कई तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. एक पोस्ट में लिखा गया कि मलाला को कानूनी तौर पर हेडस्कार्फ पहनकर क्यूबेक के स्कूलों में पढ़ाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "क्या आपने उन्हें बताया कि क्यूबेक में मलाला जैसी महिलाएं सार्वजनिक सेवा में कुछ खास नौकरियों तक नहीं पहुंच पाती हैं. आपकी सरकार का धन्यवाद."

यह भी पढ़ेंः तेलंगाना में अमित शाह ने कहीं ये बड़ी बातें, केरल समेत ये राज्य जल्द बनेगा भाजपा का गढ़

एक अन्य यूजर ने लिखा, "आप पाखंडी हैं. आप उन्हें क्यूबेक में एक शिक्षिका नहीं बनने देंगे. आप मलाला के साथ पोज देकर अंक हासिल नहीं कर सकते." एक पत्रकार ने जीन से सवाल पूछा कि अगर मलाला क्यूबेक में शिक्षक बनना चाहे तो उनकी क्या प्रतिक्रिया होगी. इस पर जीन अपनी सरकार की नीतियों का बचाव करने पर उतर आए.

यह भी पढ़ेंः World Cup: आखिर क्यों बैट पर अलग-अलग कंपनी का स्टीकर लगा रहे हैं धोनी, राज से उठ गया पर्दा

उन्होंने कहा, "मैं मलाला को निश्चित तौर पर कहूंगा कि यह हमारे लिए एक सम्मान की बात होगी. जैसा कि क्यूबेक और फ्रांस के साथ अन्य खुले विचार वाले और सहिष्णु देशों में शिक्षक अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए धार्मिक संकेत नहीं दे सकते." फोटो साझा होने के बाद क्यूबेक की विपक्षी पार्टियों ने भी जीन की आलोचना की. लिबरल एमएनए क्रिस्टीन सेंट पियरे ने कहा कि यह अविश्वसनीय था. उन्होंने पूछा कि क्या जीन ने मलाला से 'बिल-21' के बारे में बात की है?.

pakistan quebec education minister Canadian leader jean Francois Roberj Nobel Awardee Malala Yusufzai Pakistan Elections 2018 Twitter user Comment malala photo
Advertisment
Advertisment
Advertisment