क्वीन एलिजाबेथ का अंतिम संस्कार सोमवार देर रात को संपन्न हो गया. शाही परिवार की आधिकारिक वेबसाइट ने एक बयान देकर बताया कि महारानी को किंग जार्ज मेमोरियल चैपल में पति प्रिंस फिलिप के बगल में दफनाया गया. किंग जॉर्ज मेमोरियल विंडसर कैसल का ही एक भाग है. क्वीन के पिता किंग जॉर्ज के अलावा मां और बहन भी यहीं पर दफनाई गईं. आखिरी रस्म को बेहद निजी तरह से दिखाया गया. इसे सार्वजनिक नहीं किया गया. बकिंघम पैलेस ने इसे पर्सनली फैमिली अकेजन का नाम दिया. इसके वीडियो या फोटो भी जारी नहीं किए गए.
किंग चार्ल्स भावुक हुए
किंग चार्ल्स और उनकी पत्नी कैमिला क्वीन कंसोर्ट कमिटल सर्विस के बाद सेंट जॉर्ज चैपल से बाहर दिखे. उन्होंने सेवा में शामिल अन्य लोगों का आभार प्रकट किया. इस दौरान किंग चार्ल्स बेहद भावुक नजर आए.
रॉयल वॉल्ट में ताबूत को उतारा
क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के लिए कमिटल सेवा विंडसर कैसल के सेंट जॉर्ज चैपल में की गई. उनके ताबूत को राॅयल वाॅल्ट में उतारने के बाद ये प्रक्रिया संपन्न की गई. क्वीन का ताबूत रॉयल वॉल्ट में पूरी तरह से सुरक्षित उतार दिया गया. इसे उपरांत क्वीन के शाही प्रतीक जैसे क्राउन और छड़ी उस पर से हटा लिए गए. इन्हें टावर ऑफ लंदन में रखा गया. किंग चार्ल्स ने इनका उपयोग किया.
Source : News Nation Bureau