अपने परिवार से बचने के लिए एक 18 साल की लड़की कुवैत से थाईलैंड के लिए उड़ान भरती है. लेकिन थाईलैंड प्रशासन पुलिस ने उसे बैकॉक हवाईअड्डे पर रोक लेती है और उसको प्रवेश करने से मना कर कर उसका पासपोर्ट जब्त कर लेती है. इसके बाद वह खुद को एयरपोर्ट के होटल के एक कमरे में बंद करती है और Tweeter के जरिए कैंपेन शुरू कर दुनिया की नजरों में आ जाती है.
यह कहानी है 18 साल की रहाफ मुहम्मद अलकुनान (Rahaf Mohammed) की. उसका कहना है कि उसे डर है कि वे उसे मार देंगे क्योंकि उसने इस्लाम त्याग दिया है. सऊदी अरब से भागकर थाईलैंड होते हुए कनाडा पहुंचने वाली 18 साल की रहाफ मुहम्मद अलकुनान (Rahaf Mohammed) ने कहा कि उसके पिता शारीरिक तौर पर उसका शोषण करते हैं और जबरन उसका निकाह करवा कर रहे हैं.
Rahaf Mohammed, the Saudi teen who was granted asylum by Canada, said she counts herself amongst the "lucky ones" as she could change reality to make her own decisions
Read @ANI Story| https://t.co/bTTT1w14NJ pic.twitter.com/rYECgLxmKA
— ANI Digital (@ani_digital) January 16, 2019
कनाडा ने इस मामले में पहल करते हुए रहाफ मुहम्मद को अपने देश में शरण दी. कनाडा की विदेश मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने कहा, 'बहादुर रहाफ अलकुनान अब कनाडा की नागरिक हैं. ' इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने रहाफ को शरण देने की घोषणा की थी.
#3rd country ✈️❤️❤️🍷 #i_did_it 💪🏼 pic.twitter.com/rFsqZpM02O
— Rahaf Mohammed رهف محمد (@rahaf84427714) January 11, 2019
दरअसल कुनान ने अपने परिवार से बचने के लिए कुवैत से थाईलैंड के लिए उड़ान भरी थी, उसका कहना था कि उसे डर है कि वे उसे मार देंगे क्योंकि उसने इस्लाम त्याग दिया है. बीते शनिवार को थाईलैंड प्रशासन पुलिस ने उन्हें बैकॉक हवाईअड्डे पर रोक लिया था और उन्होंने अलकुनान को प्रवेश करने से मना कर दिया और उनका पासपोर्ट जब्त कर दिया था.
.@rahaf84427714 gives her statement in Arabic and won’t take questions today - her translator will come up next and explain what she has said @globalnews pic.twitter.com/p0OuIXpgJj
— Jamie Mauracher (@JamieMauracher) January 15, 2019
इसके बाद अलकुनान ने खुद को एयरपोर्ट के होटल के एक कमरे में बंद कर लिया था और वहीं से ट्विटर के जरिए कैंपेन शुरू किया, जिससे दुनियाभर की नजरों में यह मामला आया था. कुनान ने कहा कि उसके पिता शारीरिक तौर पर उसका शोषण करते हैं और जबरन उसका निकाह करवा कर रहे हैं. हालांकि, उसके पिता ने इस तरह के आरोपों का खंडन किया था.
यह भी पढ़ेः खुदाई में मिला हड़प्पा काल में दफन 'प्रेमी जोड़े' का कंकाल, दोनों को दफनाया गया था एक-साथ
कनाडा ने इस मामले में पहल करते हुए रहाफ मुहम्मद को अपने देश में शरण दी. कनाडा की विदेश मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने बताया कि कनाडा में रहाफ के ठहरने की व्यवस्था आव्रजन सेवा की निदेशक मारियो कैला देख रही हैं. रहाफ को सबसे पहले आवास और स्वास्थ्य कार्ड मुहैया कराया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः लड़की ने फ्लाइट में लिखा लव लेटर, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, हजारों लोगों ने किया शेयर
रहाफ मुहम्मद कनाडा सरकार के इस फैसले पर खासी खुश दिखी और उन्होंने प्रेस से बात करते हुए कहा कि वो अपने आप को Lucky Ones मानती है. बताया जा रहा कि रहाफ मुहम्मद सऊदी में बेहद परेशान थी और उन्होंने शारीरिक शोषण का आरोप अपने पिता पर लगाया था. कयास है कि रहाफ मुहम्मद अलकुनान को शरण देने से कनाडा और सऊदी अरब के रिश्ते और खराब हो सकते हैं.
Source : ANI