अमेरिका में 24 घंटे में आए रिकॉर्ड करीब 2 लाख कोरोना केस, मौत के आंकड़े डराने वाले

अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 14 नवंबर सुबह तक बढ़कर 1 करोड़ 10 लाख 64 हजार पहुंच गई, जिनमें से 2 लाख 49 हजार 975 लोगों की मौत हो चुकी है.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Corona Virus

अमेरिका में कोरोना केस बढ़ें( Photo Credit : न्यूज नेशन )

Advertisment

अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के करीब दो लाख नए मामले सामने आए हैं. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में कल पहली बार रिकॉर्ड एक लाख 83 हजार केस आए, जबकि 1395 मरीजों की मौत हो गई. वहीं कोरोना से तीसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील में 35,849 हजार नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 614 लोगों ने दम तोड़ा है. दोनों देशों में पिछले 24 घंटे में करीब सवा 2 लाख केस आए हैं और 81 हजार लोग ठीक भी हुए हैं.

यह भी पढ़ें : Happy Diwali: राष्ट्रपति और PM ने देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी

अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 14 नवंबर सुबह तक बढ़कर 1 करोड़ 10 लाख 64 हजार पहुंच गई, जिनमें से 2 लाख 49 हजार 975 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में करीब 88 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से एक लाख 29 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं ब्राजील में 58 लाख 19 हजार से ज्यादा संक्रमितों की संख्या हैं. 

यह भी पढ़ें : CM केजरीवाल आज पूरी कैबिनेट के साथ करेंगे अक्षरधाम मंदिर में दीवाली पूजन

अमेरिका में अब तक 67.89 लाख लोग ठीक हुए हैं, लेकिन अब एक्टिव केस बढ़कर 40 लाख से ज्यादा हो गए हैं यानी कि ये लोग अभी भी वायरस से संक्रमित हैं. भारत में रिकवरी रेट 93 फीसदी हैं, यानी कि 88 लाख संक्रमितों में से 81 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. भारत में 5 लाख से कम एक्टिव केस हैं, इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. 
वहीं दुनिया के तीसरे सबसे प्रभावित देश ब्राजील में 4 लाख से कम एक्टिव केस हो गए और रिकवर हुए लोगों की संख्या करीब 52 लाख पहुंच गई. बता दें कि इंडिया दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमितों के केस में दूसरे नंबर पर है. सबसे ज्यादा रिकवरी के मामले में पहले नंबर पर है. सबसे ज्यादा मौत के मामले में तीसरे नंबर पर है. 

Source : News Nation Bureau

America अमेरिका India Corona Case कोरोना केस update corona case America corona case latest news corona case
Advertisment
Advertisment
Advertisment